Maruti Suzuki ने बताया अपनी पहली EV के लॉन्च का समय, अब मचेगा असली हंगामा

Maruti Suzuki EV Launch Timeline: मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जनवरी 2025 में पेश करने वाली है जो एक एसयूवी होगी। इसका कोडनेम ईवीएक्स है और कंपनी एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करने वाली है।

Maruti Suzuki eVX

इसका उत्पादन और निर्यात भारत से ही होने वाला है।

मुख्य बातें
  • इस समय लॉन्च होगी मारुति ईवीएक्स
  • कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है
  • जनवरी 2025 में होगा ग्लोबल डेब्यू

Maruti Suzuki EV Launch Timeline: मारुति सुजुकी लंबे समय से भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग कर रही है। अब कंपनी ने बता दिया है कि इसका ग्लोबल डेब्यू कब होने वाला है। कंपनी ईवीएक्स एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करने वाली है। मारुति के एक बड़े अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू होगा और इसे यूरोपीय मार्केट में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसका उत्पादन और निर्यात भारत से ही होने वाला है। यानी भारत में भी इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

कितना दमदार बैटरी पैक मिलेगा

कंपनी ने अब तक इसे ईवीएक्स कोडनेम दिया था, अब संभवत: इसी ईवी के लिए दो नाम ट्रेडमार्क कराए गए हैं जो - एस्कूडो और टॉर्कनाड हैं। इनमें से कोई नाम कार को मिल सकता है, संभव है कि मारुति इसे किसी और ही नाम से मार्केट में लॉन्च कर दे। मारुति सुजुकी की ये ईवी संभवतः 60 किलोवाट-आर बैटरी पैक से लैस होगी। एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किमी तक रेंज देने वाली है। कंपनी लगातार देश में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और एक बार फिर इसे चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट किया गया है।

ये भी पढ़ें : New Hyundai Alcazar की बुकिंग भारत में हुई शुरू, जानें इस SUV के बारे में सब कुछ

शानदार है एक्सटीरियर और स्टाइल

नई मारुति सुजुकी ईवीएक्स का एक्सटीरियर बेहतरीन है, खासतौर पर इसका अगला हिस्सा। कार का चेहरा दमदार बंपर के साथ आया है और इसकी ग्रिल पर बड़े साइज का सुजुकी लोगो लगाया गया है। अगले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं और इन्हें जोड़ता एक स्लीक क्रोमबार भी देखने को मिला है। कई हिस्सों में बंटे एलईडी डीआरएल भी दिखने में काफी आकर्षक हैं। बता दें कि पिछली बार मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में फ्यूचूरो कॉन्सेन्ट कार पेश की थी, हालांकि इसका कोई प्रोडक्शन मॉडल अब तक मार्केट में नहीं आया है।

साइड और रियर प्रोफाइल भी तगड़े

मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का साइड प्रोफाइल भी दिखने में तगड़ा है। यहां डायमंड कट मशीन्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो दिखने में जोरदार हैं। कार का पिछला हिस्सा अलग ही लेवल का है और इसे भविष्य में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के हिसाब से तैयार किया गया है। पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं और इन्हें जोड़ता और पूरे पिछले हिस्से को घेरता एलईडी बार भी दिया गया है। बड़े साइज का सुजुकी लोगो और इसके नीचे ईवीएक्स लिखावट पिछले हिस्से को अलग पहचान दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited