बड़ी खुशखबरी, Maruti Suzuki ने घटाई ग्राहकों की चहेती Fronx SUV की कीमत

Maruti Suzuki ने ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई Fronx SUV की कीमत में बदलाव किए हैं। कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से कार की कीमत में 5,000 रुपये तक बढ़ोतरी और 10,000 रुपये की कटौती कर दी है।

अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत बदली
  • वेरिएंट के हिसाब से घटी-बढ़ी कीमत
  • 10,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई
Maruti Suzuki Fronx Price Revised: मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है और इस छोटे साइज की एसयूवी को 10 महीने में ही 1 लाख लोग खरीद चुके हैं। अब कंपनी ने तेजी से पॉपुलर हुई इस कार की कीमत में 10,000 रुपये तक कटौती कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी भी की है। फ्रॉन्क्स के सिग्मा 1.2 एमटी, डेल्टा 1.2 एमटी, सिग्मा 1.2 सीएनजी, डेल्टा 1.2 सीएनजी और डेल्टा प्लस 1.2 एमटी की कीमत 5,000 रुपये बढ़ा दी गई है। कंपनी ने जेटा 1.0 टर्बो एटी और अल्फा 1.0 टर्बो 6एटी की कीमत 10,000 रुपये घटाई गई है।
संबंधित खबरें

हाइटेक फीचर्स से लैस

अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें : नई Maruti Suzuki WagonR Flex Fuel हुई शोकेस, 85 फीसदी तक इथेनॉल से चलेगी
संबंधित खबरें
End Of Feed