मारुति की कौन सी कार है सबसे सेफ, माइलेज के साथ सेफ्टी का कितना ध्यान रखती है कंपनी?
भारत में लोग अब कारों की सेफ्टी पर भी ध्यान देने लगे हैं। पहले जहां सिर्फ माइलेज और कुछ फीचर्स पर लोग ध्यान देते थे, वहीं अब लोग सेफ्टी से संबंधित हर एक फीचर और सेफ्टी रेटिंग पर भी काफी करीबी रूप से नजर रखने लगे हैं। मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। लेकिन अक्सर सेफ्टी की बात होने पर मारुती सुजुकी की कारों का नाम दूर-दूर तक सुनने में नहीं आता है। आइये आज आपको मारुती सुजुकी की सबसे सेफ कारों के बारे में बताते हैं।
ये हैं मारुती सुजुकी की सबसे सेफ कारें, माइलेज के साथ सेफ्टी भी
ये 5 कारें हैं सबसे सेफमारुती सुजुकी बजट और माइलेज फ्रेंडली कारें बनाने पर ज्यादा ध्यान देती है। लेकिन सेफ्टी को लेकर कंपनी की कारों के बारे में कुछ खास सुनने को नहीं मिलता। आइये आपको कंपनी की 5 सबसे सेफ कारों के बारे में बताते हैं:
मारुती ब्रेजा: मारुती ब्रेजा एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है और 8 लाख की शुरुआती कीमत वाली ये कार आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर जितना माइलेज दे सकती है। सेफ्टी की बात करें तो यह मारुती सुजुकी की सबसे सेफ कार है और ग्लोबल NCAP में इस कार को 5 में 4 रेटिंग मिली है।
मारुती अर्टिगा: मारुती अर्टिगा एक 7 सीटर कार है और पेट्रोल के साथ-साथ आपको इस कार का CNG वैरिएंट भी मिलता है। लगभग 9 लाख रुपए की शुरुआती कीमत वाली ये कार आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर जितना जबरदस्त माइलेज दे सकती है। सेफ्टी की बात करें तो मारुती सुजुकी अर्टिगा को ग्लोबल NCAP ने 5 में से 4 स्टार दिए हैं।
मारुती आल्टो K10: 4 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आने वाली ये कार आपको 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज दे सकती है। सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल NCAP ने 5 में से 2 स्टार रेटिंग दी है। ये कार भी आपको पेट्रोल के साथ-साथ CNG वैरिएंट में मिल जाती है।
मारुती सुजुकी वैगन-आर: मारुती सुजुकी की वैगन आर, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है और 26 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने वाली इस कार को ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी के मामले में 5 में से सिर्फ 1 स्टार रेटिंग दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: जानिए क्या है गडकरी का इंडियन ऑटो इंडस्ट्री का मिशन नंबर 1, जानें भाषण की मुख्य बातें
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: गडकरी बोले अब कमर्शियल वाहन भी होंगे बीएस6 के दायरे में
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत की लंबी छलांग, गडकरी बोले-जापान को पछाड़कर हासिल किया तीसरा स्थान
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: ग्रीन एनर्जी पर चर्चा करने स्पेशल 'इनोवा फ्लैक्स फ्यूल' कार से टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लैव में पहुंचे नितिन गड़करी, बताया क्यों है ये खास
Times Drive Green Conclave & Awards 2024 का शानदार आगाज, टाइम्स नेटवर्क के COO-प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा-टाइम्स ड्राइव ने हासिल किया माइल स्टोन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited