Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, जानें कंपनी ने क्या बताई इसकी वजह
Maruti Suzuki Sales Declined: अगस्त 2024 में कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं और इसमें मारुति सुजुकी ने पिछले महीने गिरावट दर्ज की है। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी।
UVs की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी।
- अगस्त में गिर मारुति सुजुकी की बिक्री
- छोटी कारों का प्रदर्शन रहा निराशा भरा
- यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी
Maruti Suzuki Sales Declined: अग्रणी वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अगस्त में कम हुई है। इन कंपनियों ने मांग में गिरावट के कारण वाहनों की आपूर्ति में कटौती की है और डीलर स्तर पर भंडार घटा है। बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल घरेलू यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री अगस्त में आठ प्रतिशत गिरकर 1,43,075 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी।
पहले से कम बिक रहीं छोटी कारें
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी।
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी
ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी। पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी।
अगस्त में वाहन आपूर्ति घटाई
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने मीडिया को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी ने अगस्त में वाहन आपूर्ति घटाकर 13,000 इकाई कर दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का भंडारण स्तर अगस्त की शुरुआत में 38 दिनों का था, अब घटकर 36 दिनों का रह गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में डीलरों के पास 36 दिनों का भंडार रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत मोबिलिटी एक्सपो में BYD लाएगी ये कार, जानें इस Coupe EV SUV के बारे में
Mahindra XEV 9e का Pack 3 भारत में हुआ लॉन्च, 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है कीमत
Mahindra XEV 9E को चुनौती देगी TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
Mahindra BE 6 के टॉप मॉडल पैक 3 की कीमत का खुलासा, बेस मॉडल से 8 लाख रुपये महंगा
हर दो पहिया वाहन खरीदार को मिलेंगे 2 हेलमेट, यहां सख्ती से लागू होने वाला है नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited