Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, जानें कंपनी ने क्या बताई इसकी वजह

Maruti Suzuki Sales Declined: अगस्त 2024 में कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं और इसमें मारुति सुजुकी ने पिछले महीने गिरावट दर्ज की है। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी।

UVs की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी

मुख्य बातें
  • अगस्त में गिर मारुति सुजुकी की बिक्री
  • छोटी कारों का प्रदर्शन रहा निराशा भरा
  • यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी

Maruti Suzuki Sales Declined: अग्रणी वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अगस्त में कम हुई है। इन कंपनियों ने मांग में गिरावट के कारण वाहनों की आपूर्ति में कटौती की है और डीलर स्तर पर भंडार घटा है। बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल घरेलू यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री अगस्त में आठ प्रतिशत गिरकर 1,43,075 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी।

पहले से कम बिक रहीं छोटी कारें

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी।

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी। पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी।

End Of Feed