मारुति सुजुकी कारों की बिक्री में 10% का इजाफा, जानें मई में बिके कितने वाहन

बिक्री में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की बिक्री मई 2023 में 10 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने के मुकाबले पिछले महीने 1,78,083 वाहन भारत में बेचे हैं।

यूटिलिटी वाहनों...ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 46,243 इकाई हो गई

मुख्य बातें
  • Maruti Suzuki की बिक्री 10% बढ़ी
  • मई 2023 में बिक गईं 1,78,083 कारें
  • मई 2022 में 1,61,413 थार आंकड़ा

Maruti Suzuki May Sales: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई रही है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 वाहन बेचे थे। मई में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,34,222 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 इकाई थी।

कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 5% बढ़ी

End Of Feed