Maruti Sales: जून में मारूति ने बेंचे 12 फीसदी ज्यादा वाहन, छोटी नहीं इन कारों ने दिखाया जलवा

Maruti Sales: ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून 2023 में 14,054 इकाइयों से घटकर पिछले महीने 9,395 इकाई रह गई।बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 64,471 इकाई थी।

Maruti Suzuki Sales In June

मारुति सुजूकी जून में बढ़ी मांग

Maruti Sales:देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून महीने में कुल थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,79,228 इकाई रही।मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कंपनी की पिछले साल इसी महीने में थोक बिक्री 1,59,418 इकाई थी। इसमें घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 1,37,160 इकाई रही। जो जून 2023 में यह 1,33,027 इकाई थी।

इन कारों की गिरी मांग

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून 2023 में 14,054 इकाइयों से घटकर पिछले महीने 9,395 इकाई रह गई।बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 64,471 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,758 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,992 इकाई थी।

इन कारों की बढ़ी मांग

ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 52,373 इकाई रही, जबकि जून 2023 में यह 43,404 इकाई थी।ईको की बिक्री पिछले महीने 10,771 इकाई रही, जबकि पिछले साल जून में यह 9,354 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 31,033 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 19,770 इकाई था।

बजाज का कैसा हाल

बजाज ऑटो ने जून में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के एक बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जून 2023 में 3,40,981 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे, जबकि इस साल जून में 3,58,477 वाहन की बिक्री की।कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) जून में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,16,451 इकाई हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने में 1,99,983 इकाई थी।इस दौर कुल निर्यात एक प्रतिशत बढ़कर 1,42,026 इकाई हो गया, जो पिछले महीने 1,40,998 इकाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited