होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मारुति सुजुकी ने नेक्सा से 20 लाख से ज्यादा कारें बेचीं

Maruti Suzuk: मारुति ने प्रीमियम वाहनों को बेचने वाली नेक्सा रिटेल चेन से अपने 20 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 2015 में अपनी नेक्सा रिटेल चेन शुरू की थी। इसमें बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल बेचे जाते हैं।

Maruti SuzukiMaruti SuzukiMaruti Suzuki

नेक्सा रिटेल चेन से बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल बेचे जाते हैं।

Maruti Suzuki: मारुति ने प्रीमियम वाहनों को बेचने वाली नेक्सा रिटेल चेन से अपने 20 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 2015 में अपनी नेक्सा रिटेल चेन शुरू की थी। इसमें बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल बेचे जाते हैं। ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हुई अपकमिंग एसयूवी फ्रोंक्स और जिम्नी को भी इसी चेन के जरिए बेची जाएगी।

हुंडई और टाटा मोटर्स की कुल बिक्री से होगी आगे

कंपनी को उम्मीद है कि 2023 तक नेक्सा रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बेचे जाने वाले अपने प्रीमियम वाहनों की बिक्री हुंडई और टाटा मोटर्स की कुल बिक्री से अधिक हो जाएगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने बीएस VI चरण 2 मानदंडों के अनुरूप अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी को लगता है कि ऑटो निर्माताओं नियामक के स्टैंडर्ड को पूरा करने में लगे हैं। हालांकि यह वित्त वर्ष 24 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 5 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत के बीच बढ़ने की उम्मीद है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज