आम आदमी की पसंदीदा कार, 2023 Maruti Suzuki Dzire की जानकारी लीक

Maruti Suzuki बहुत जल्द भारतीय मार्केट में 2023 Dzire लॉन्च करने वाली है जिसकी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है. देश में इस कार को बहुत पसंद किया जाता है और इसका नया मॉडल निश्चित तौर पर सुपरहिट होगा.

डिजायर का नया मॉडल मार्केट में आते ही मुकाबले की बाकी कारों की हवा टाइट कर देगा.

मुख्य बातें
  • 2023 डिजायर की जानकारी लीक
  • जल्द ही भारत में होगी लॉन्च कार
  • नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी

2023 Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी जल्द ही 2023 मॉडल डिजायर भारत में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. लॉन्च से पहले ही नई मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है जो सेडान के नए मॉडल की है. बताने की जरूरत नहीं है कि भारत में इस कार को कितना पसंद किया जाता है और निश्चित तौर पर ये कहा जा सकता है कि डिजायर का नया मॉडल मार्केट में आते ही मुकाबले की बाकी कारों की हवा टाइट कर देगा.

कितना दमदार होगा इंजन

लीक हुई जानकारी के हिसाब से 2023 मारुति सुजुकी डिजायर के साथ कंपनी 1.2-लीटर चार सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देने वाली है. ये इंजन बीएस6 फेज 2 और आरडीई नियमों के अनुकूल होगा और 89 बीएचपी ताकत के साथ 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा. कार का सीएनजी मॉडल 76 बीएचपी ताकत और 98 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क बनाने की क्षमता वाला होगा. कंपनी इन दोनों मॉडल्स के साथ सामान्य रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देगी, वहीं पेट्रोल वेरिएंट को विकल्प में एएमटी गियरबॉक्स भी मिलेगा.

End Of Feed