5 जुलाई को आ रही है सभी MPVs की मम्मी, मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी नई बिल्कुल ‘एंगेज’

Maruti Suzuki 5 जुलाई को भारत में नई MPV लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Engage होगा। कंपनी नई प्रीमियम एमपीवी को टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च करने वाली है जो असल में टोयोटा हाइक्रॉस पर आधारित है।

में कंनी ने एंग नाम ट्रेमार्क करया है जो नई मपवी िया कत

मुख्य बातें
  • 5 जुलाई को लॉन्च होगी नई एमपीवी
  • मारुति सुजुकी ला रही है नई एंगेज
  • टोयोटा के साथ साझेदारी में आएगी

New Maruti Suzuki Engage Launch Date: मारुति सुजुकी भारत में 5 जुलाई को नई दमदार एमपीवी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम एंगेज रखा गया है। हाल में कंपनी ने एंगेज नाम ट्रेडमार्क कराया है जो नई एमपीवी को दिया जा सकता है। ये नई गाड़ी असल में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस होगी जिसे मारुति सुजुकी की बैजिंग के साथ बेचा जाने वाला है। टोयोटा और मारुति सुजुकी बीते कुछ साल से साथ काम कर रही हैं और इन दोनों कंपनियों की गाड़ियां दोनों ब्रांड नेम के साथ बेची जा रही हैं। बलेनो-ग्लांजा, ब्रेजा-अर्बन क्रूजर और कई इसी पार्टनरशिप के उदाहरण हैं।

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी

संबंधित खबरें

नई मारुति सुजुकी एमपीवी प्रीमियम कैटेगिरी में आएगी और अर्टिगा के मुकाबले इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। नई इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.40 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 29.72 लाख रुपये तक जाती है। नया वीएक्स -ओ- वेरिएंट 6 और 7-सीटर कन्फिगरेशन में आया है। वीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, एलईडी फॉग लैंप्स, 10-इंच इंफोटेनमेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed