मार्केट में गर्मी बढ़ाने आ रही Baleno पर बेस्ड ये तगड़ी SUV, माइलेज छप्पर फाड़ कर

Maruti Suzuki जल्द मार्केट में New Fronx SUV लॉन्च करने वाली है जिसे अभी से जोरदार बुकिंग्स मिलना शुरू हो गई है। कंपनी की ये एसयूवी लुक और स्टाइल के सथ फीचर्स के मामले में भी हाइटेक है और माइलेज भी तगड़ा है।

कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में नई कार की बिक्री शुरू करेगी

मुख्य बातें
  • जल्द लॉन्च होगी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
  • जोरदार फीचर्स और छप्पर फाड़ माइलेज
  • Baleno पर आधारित है New Fronx SUV

Maruti Suzuki Set To Launch All New Fronx SUV In India: मारुति सुजुकी इसी हफ्ते भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो ग्राहकों की चहेती बलेनो हैचबैक पर आधारित है। इस नई कार को लॉन्च से पहले ही बंपर बुकिंग मिलना शुरू हो गई है और फ्रॉन्क्स के साथ जिम्नी एसयूवी भी बिक्री शुरू होने से पहले ही हिट हो गई हैं। कंपनी ने फ्रॉन्क्स एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है। मारुति सुजुकी नैक्सा के बैनर तले नई एसयूवी को लॉन्च किया जाने वाला है और कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें

Maruti Suzuki Fronx

संबंधित खबरें

बलेनो हैचबैक पर आधारित

संबंधित खबरें
End Of Feed