Maruti Suzuki ने घटाई S-Presso की कीमत, वैगनआर पर बंपर डिस्काउंट के अंतिम दिन

Maruti Suzuki S-Presso Price Cut: Maruti Suzuki ने अपनी सस्ती कार S-Presso की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती करते हुए इसे और भी सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी नुमा हैचबैक के चुनिंदा वेरिएंट्स के दाम तत्काल प्रभाव से कम कर दिए हैं।

ंपनी सयूवी ुमा ैचबैक ुनिंदा ेरिएंट्स ाम त्काल ्रभाव िए ैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी एस-प्रेसो हुई सस्ती
  • 5,000 रुपये घटा इस कार का दाम
  • और भी ज्यादा पैसा वसूल हुई कार

Maruti Suzuki S-Presso Price Cut: मारुति सुजुकी ने पहले से सस्ती कार एस-प्रेसो के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत 5,000 रुपये घटा दी है। कंपनी ने तत्काल कीमत में बदलाव करते हुए इस हैचबैक के वीएक्सआई ओ एएमटी और वीएक्सआई प्लस ओ एएमटी वेरिएंट सस्ते कर दिए है। अब इन दोनों वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 5.71 लाख और 6 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि बाकी किसी वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये भी बता दें कि कीमत में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 6.11 लाख तक जाती है।

वैगनआर पर भी फायदा

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में वैगनआर का नंबर पहले पायदान पर आता रहता है। अब कंपनी ने फरवरी 2024 में इस सस्ती हैचबैक पर दमदार डिस्काउंट दिया है। मारुति ने 61,000 रुपये तक ऑफर्स इस कार पर दिए हैं जिनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यानी 5.54 लाख रुपये की इस किफायती कार को डिस्काउंट के साथ 5 लाख से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन ऑफर्स में 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिला है।

End Of Feed