Maruti की सबसे सस्ती कार हुई और भी किफायती, कंपनी ने इतनी घटा दी कीमत

Alto K10 Price Cut: Maruti Suzuki ने अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत में कटौती कर दी है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है और ये भारतीय मार्केट की सबसे पैसा वसूल कारों में एक बनी हुई है।

Alto K10 की एक्सशोरूम कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी Alto K10 हुई सस्ती
  • कंपनी ने और सस्ती कर दी ये कार
  • पूरी तरह पैसा वसूल सस्ती हैचबैक

Maruti Suzuki Alto K10 Price Cut: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 की कीमत में बदलाव कर दिया है। कंपनी ने इस किफायती हैचबैक के वीएक्सआई एजीएस और वीएक्सआई प्लस एजीएस के दाम 5,000 रुपये घटा दिए हैं। अब इन दोनों वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 5.56 लाख और 5.85 लाख रुपये हो गई है। मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 के बाकी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। ये कार चार वेरिएंट - एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में उपलब्ध है, इनकी एक्सशोरूम कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख तक जाती है।

फुल पैसा वसूल ऑल्टो K10

पांचवीं पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित नई ऑल्टो K10 को पूरी तरह बदली हुई ब्लैक मेश ग्रिल दी गई है। हालांकि इसका आकार पुराने मॉडल जैसा ही लगता है। यहां हेडलैंप्स, अगले बंपर और बोनट में भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी पहले से अलग हैं और बहुत कुछ मारुति सुजुकी सेलेरियो जैसा नजर आता है। नई ऑल्टो K10 के साथ ग्राहकों को इंपेक्टो और ग्लिंटो नाम के दो कस्टमाइजेशन पैकेज भी मिल रहे हैं। ये नई हैचबैक 6 रंगों में उपलब्ध कराई गई है और इसके साथ कंपनी ने 13-इंच के व्हील्स दिए हैं।

End Of Feed