1 लीटर पेट्रोल में जोरदार माइलेज देगी 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फुर्तीला है इंजन

Maruti Suzuki बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई Swift हैचबैक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस कार के माइलेज का आंकड़ा जारी कर दिया है जो काफी आकर्षक है। एक लीटर में ये कार 25 किमी तक चलेगी।

New Swift का हाइब्रिड इंजन एक लीटर पेट्रोल में 24.50 किमी तक चलेगा

मुख्य बातें
  • 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक
  • 1 लीटर में मिलेगा जोरदार माइलेज
  • बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी कार
2024 Maruti Suzuki Swift Mileage: मारुति सुजुकी ने भारतीय सड़कों पर नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल में इस कार से पर्दा हटाया है जिसमें नया इंजन मिलने वाला है और ये इंजन दमदार भी होगा। फुर्तीले इंजन के साथ ग्राहकों को नई स्विफ्ट में जोरदार माइलेज भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन 23.40 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं इसका हाइब्रिड इंजन एक लीटर पेट्रोल में 24.50 किमी तक चलेगा। भारतीय मार्केट में नई जनरेशन कार को मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नाम से 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

दिखने में कितनी बदली

नई जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट दिखने में काफी कुछ बदल गई है, कार के अगले हिस्से में पैने लुक वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं। कार का चेहरा भी कुछ बदला है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल शामिल है। इसके बाद प्रोजेक्टर सेटअप और एलईडी डीआरएल की बारी आती है। टोक्यो मोटर शो में दिखाई गई स्विफ्ट को एडीएएस दिया गया है, हालांकि भारतीय मार्केट में इस फीचर को पेश किए जाने की संभावना सिर्फ टॉप मॉडल के साथ है। कुल मिलाकर ये कार दिखने में अब तक की सबसे खूबसूरत स्विफ्ट कही जा रही है। नई स्विफ्ट हैचबैक को मिलेगा नया इंजन!
End Of Feed