बिना खरीदे ही घर आएगी नई कार, जानिए क्या है मारुती सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है। साल 2020 में मारुति सुजुकी ने ‘मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम’ की शुरुआत की थी। हाल ही में मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम से 10,000 लोग जुड़ चुके हैं। क्या आपको पता है कि मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम क्या है और आप इसका फायदा किस तरह उठा सकते हैं?
बिना खरीदे ही घर आएगी नई कार क्या है मारुती सुजुकी सबस्क्राइब प्रोग्राम
Maruti Suzuki Subscribe Program: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है। जब भी सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की बात आती है तो सबसे आगे मारुति सुजुकी का ही नाम होता है। साल 2020 के जून महीने में मारुति सुजुकी ने मारुति सब्सक्राइबर प्रोग्राम की शुरुआत की थी। हाल ही में 10,000 से ज्यादा लोग मारुति सुजुकी के सब्सक्राइबर प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह सब्सक्राइब प्रोग्राम आखिर क्या है और किस तरह आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
क्या है मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम?मारुति सुजुकी सब्सक्राइबर प्रोग्राम के तहत आप सीधा मारुति सुजुकी से ही किराए पर कार ले सकते हैं। इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि आप नई कार खरीदे बिना ही अपने घर एक नई कार लेकर आ सकते हैं। मारुति सुजुकी अपनी विभिन्न कारों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है। आप मासिक या फिर सालाना आधार पर एक कार का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सूरत ऑटो इंटरनेशनल एक्सपो में स्कोडा ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक कार की झलक, जानिए रेंज और कीमत
सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं ये कारें?मारुति सुजुकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मारुति सब्सक्राइब प्रोग्राम को सबसे ज्यादा कामयाबी मेट्रो सिटीज में मिली है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम देश के 25 राज्यों में मौजूद है। कमाल की बात ये है कि मारुती सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम को सबसे ज्यादा बढ़त इसी साल मिली है। 10,000 में से 5000 सब्स्क्राइबर, लगभग 50% सब्स्क्राइबर कंपनी को इसी साल मिले हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि मारुती की बलेनो, ब्रेजा, और ग्रैंड विटारा को इस सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन 3-4 सालों के लिए खरीदे जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited