बिना खरीदे ही घर आएगी नई कार, जानिए क्या है मारुती सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है। साल 2020 में मारुति सुजुकी ने ‘मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम’ की शुरुआत की थी। हाल ही में मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम से 10,000 लोग जुड़ चुके हैं। क्या आपको पता है कि मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम क्या है और आप इसका फायदा किस तरह उठा सकते हैं?

बिना खरीदे ही घर आएगी नई कार क्या है मारुती सुजुकी सबस्क्राइब प्रोग्राम

Maruti Suzuki Subscribe Program: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है। जब भी सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की बात आती है तो सबसे आगे मारुति सुजुकी का ही नाम होता है। साल 2020 के जून महीने में मारुति सुजुकी ने मारुति सब्सक्राइबर प्रोग्राम की शुरुआत की थी। हाल ही में 10,000 से ज्यादा लोग मारुति सुजुकी के सब्सक्राइबर प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह सब्सक्राइब प्रोग्राम आखिर क्या है और किस तरह आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

क्या है मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम?मारुति सुजुकी सब्सक्राइबर प्रोग्राम के तहत आप सीधा मारुति सुजुकी से ही किराए पर कार ले सकते हैं। इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि आप नई कार खरीदे बिना ही अपने घर एक नई कार लेकर आ सकते हैं। मारुति सुजुकी अपनी विभिन्न कारों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है। आप मासिक या फिर सालाना आधार पर एक कार का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।

End Of Feed