ग्राहकों की चहेती Swift का नया Blitz एडिशन हुआ लॉन्च, फ्री में मिल रहे ये नए फीचर्स

Maruti Suzuki Swift Blitz Edition: मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज के नाम से लॉन्च हुई इस कार को हैचबैक के सस्ते वेरिएंट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए पेश किया गया है। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट ब्लिट्ज को 5 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई एएमटी, वीएक्सआई ओ और वीएक्सआई ओ एएमटी में पेश किया गया है।

बिक्री में इजाफे की उम्मीद के साथ कंपनी ने स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है

मुख्य बातें
  • मारुति स्विफ्ट का ब्लिट्ज एडिशन लॉन्च
  • कार की कीमत में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी
  • सस्ते वेरिएंट की बिक्री बढ़ाने के लिए पेश

Maruti Suzuki Swift Blitz Edition: मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। त्योहारी सीजन में इस कार की बिक्री में जोरदार इजाफे की उम्मीद के साथ कंपनी ने स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज के नाम से लॉन्च हुई इस कार को हैचबैक के सस्ते वेरिएंट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए पेश किया गया है। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट ब्लिट्ज को 5 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई एएमटी, वीएक्सआई ओ और वीएक्सआई ओ एएमटी में पेश किया गया है।

स्टैंडर्ड वेरिएंट से कितना अलग

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के ब्लिट्ज एडिशन में स्टैंडर्ड कार के साथ मिलने वाले फीचर्स के अलावा रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, बूट के टॉप पर लगा स्पॉइलर, फॉग लैंप्स, इलुमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वायजर और साइड्स पर दी गई मोल्डिंग शामिल हैं। बता दें कि स्पेशल एडिशन के लिए मिली किट की कीमत 49,848 रुपये है, लेकिन कंपनी त्योहारी सीजन में इसे फ्री दे रही है। यानी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये ही है जो 8.02 लाख रुपये तक जाती है।

End Of Feed