मारुती सुजुकी स्विफ्ट 30 लाख के पार, अभी भी जारी है पॉपुलैरिटी की रफ्तार

मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और आज से 19 साल पहले 2005 में कंपनी ने अपनी हैचबैक स्विफ्ट को भारत में लॉन्च किया था। भारत में लॉन्च होने के बाद से आज तक कंपनी ने कुल 30 लाख स्विफ्ट कारें बेचीं हैं। हाल ही में जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने बताया कि भारत में स्विफ्ट कार ने 30 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।

मारुती सुजुकी स्विफ्ट 30 लाख के पार, अभी भी जारी है पॉपुलैरिटी की रफ्तार

Maruti Suzuki Swift: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि कंपनी की स्विफ्ट कार ने बिक्री के मामले में 30 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुती सुजुकी ने सबसे पहले स्विफ्ट को साल 2005 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था और पिछले 15 सालों के दौरान कंपनी ने भारत में स्विफ्ट की 30 लाख यूनिट्स बेची हैं। इतना ही नहीं भारत में अभी भी स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। 2013 में स्विफ्ट ने बिक्री के मामले में 10 लाख का आंकड़ा पार किया था और इसके 5 साल के भीतर ही 10 लाख और स्विफ्ट कारों की बिक्री की बदौलत स्विफ्ट ब्रैंड ने 2018 में 20 लाख लाख का आंकड़ा पार कर लिया था।

अभी भी बरकरार है पॉपुलैरिटी

मारुती सुजुकी ने हाल ही में स्विफ्ट की चौथी जनरेशन को भारत में लॉन्च किया है और यह भी काफी तेजी से लोगों अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया था कि लॉन्च होने के बाद से अब तक कार की कुल 19,393 यूनिट्स बिक भी चुकी हैं। इतना ही नही, कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया था कि बुकिंग के मामले में स्विफ्ट ने 40,000 का आंकड़ा पार कर लिया था।

End of Article
Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज