Maruti Suzuki Swift Sport: लॉन्च से पहले स्विफ्ट स्पोर्ट के फीचर्स हुए लीक, मिल सकता है हाइब्रिड इंजन

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट की चौथी जनरेशन को भारत में लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी स्विफ्ट के परफॉरमेंस आधारित स्पोर्ट मॉडल पर काम कर रही है और इस मॉडल को सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि नई स्विफ्ट स्पोर्ट में क्या कुछ खास फीचर्स मिल सकते हैं।

लॉन्च से पहले स्विफ्ट स्पोर्ट के फीचर्स हुए लीक, मिल सकता है हाइब्रिड इंजन

Maruti Suzuki Swift Sport: मारूति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हैचबैक से लेकर SUV और MPV सेगमेंट तक कंपनी की कारें मौजूद हैं। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट की नई जनरेशन कार को भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के कुछ दिनों के भीतर ही यह कार भारत की सबसे बिकाऊ कारों की लिस्ट में भी शामिल हो गई थी। फिलहाल कंपनी स्विफ्ट के स्पोर्ट मॉडल पर काम कर रही है जिसे विशेष रूप से परफॉरमेंस के लिए तैयार किया गया जाएगा। इस कार को सितंबर 2024 के आस-पास भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही स्विफ्ट स्पोर्ट के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं।

कम होगा मारूति स्विफ्ट स्पोर्ट्स का वजन

फिलहाल ग्लोबल मार्केटों में मौजूद मारूति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स का वजन लगभग 970 किलोग्राम है। यह कार अपने पिछले जनरेशन मॉडल से लगभग 70 किलोग्राम ज्यादा हल्की है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नई सुजुकी स्पोर्ट्स का वजन कम से कम रखना चाहती है ताकि पावर-टू-वेट रेशो बेहतर हो सके। इतना ही नहीं नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स वर्तमान मॉडल के मुकाबले 125mm ज्यादा लंबी और 15mm ज्यादा चौड़ी भी होगी।

End Of Feed