e Vitara First Teaser: ये रही Maruti Suzuki e Vitara की पहली झलक, मुकाबले का टेंशन बढ़ाने जल्द होगी लॉन्च

Maruti Suzuki e Vitara First Teaser: मारुति सुजुकी ने ई विटारा का पहला टीजर जारी कर दिया है। ये मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है जो एक एसयूवी है। टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के अगले हिस्से की झलक दिखी है जो बहुत आकर्षक लग रहा है। जानकारी मिली है कि नई एसयूवी 11 रंगों में पेश की जाएगी जिसमें से 5 रंग डुअल टोन और 6 रंग मोनोटोन होंगे।

जर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के अगले हिस्से की झलक दिखी है जो बहुत आकर्षक लग रहा है

मुख्य बातें
  • Maruti e Vitara का पहला टीजर जारी
  • Bharat Mobility Expo 2025 में दिखेगी
  • इसी इवेंट में लॉन्च हो सकती है e-SUV

Maruti Suzuki e Vitara First Teaser: मारुति सुजुकी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार नई ई विटारा दिखाने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी कर दिया है। ये मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है जो एक एसयूवी है। टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के अगले हिस्से की झलक दिखी है जो बहुत आकर्षक लग रहा है। जानकारी मिली है कि नई एसयूवी 11 रंगों में पेश की जाएगी जिसमें से 5 रंग डुअल टोन और 6 रंग मोनोटोन होंगे। देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट दमदार मुकाबला देख रहा है, इनमें टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी के साथ आगामी क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 05 शामिल हैं।

दिखने में जोरदार ई विटारा

मारुति सुजुकी संभवतः ऑटो एक्सपो में ही इस कार की कीमत बताएगी। इसे बहुत अच्छे लुक में तैयार किया गया है। इसके अगले और पिछले हिस्से में ट्राई स्लैश एलईडी डीआरएल लगाए गए हैं। एडब्ल्यूडी वर्जन में आपको 19 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, वहीं पिछले डोर हैंडर पुरानी स्विफ्ट जैसे दिख रहे हैं।

फीचर्स से लबालब केबिन

मारुति सुजुकी ने इसके केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। अगर कीमत आकर्षक होगी तो मुकाबले में दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स के लिए ये चिंताजनक हो सकता है।

End Of Feed