होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मारुति सुजुकी की मुनाफा तीसरी तिमाही में 80 प्रतिशत उछला, अभी तो त्योहारी सीजन बाकी

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसे यह मुनाफा बेहतर बिक्री, जिंस की कीमतों में नरमी, लागत घटाने की कोशिशों और ऊंची गैर-परिचालन आमदनी के कारण हुआ।

Maruti Suzuki Third Quarter ResultsMaruti Suzuki Third Quarter ResultsMaruti Suzuki Third Quarter Results

त्योहारी सीजन से ठीक पहले वाली तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा बढ़ा है।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी का मुनाफा 80 प्रतिशत बढ़ा
  • वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हुआ प्रॉफिट
  • त्योहारों के सीजन वाली बिक्री अभी बाकी

Maruti Suzuki Third Quarter Sales: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 80.3 प्रतिशत उछाल के साथ 3,716.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसे यह मुनाफा बेहतर बिक्री, जिंस की कीमतों में नरमी, लागत घटाने की कोशिशों और ऊंची गैर-परिचालन आमदनी के कारण हुआ। त्योहारों के सीजन में कंपनी की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, ऐसे में अगली तिमाही का मुनाफा और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

संबंधित खबरें

शुद्ध बिक्री 35,535.1 करोड़ रुपये

संबंधित खबरें

एमएसआई को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,061.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में पंजीकृत शुद्ध बिक्री 35,535.1 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,543.50 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि बाकी की ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों ने इस त्योहारों के सीजन में बिक्री के सपाट रहने की संभावना जताई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed