मारुती सुजुकी स्विफ्ट के साथ-साथ ब्रेजा और फ्रॉन्क्स को भी मिलेगा CNG अपग्रेड, मिलेंगे ये खास फीचर्स

मारुती सुजुकी देश की सब्सेबदी कार निर्माता कंपनी है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से परेशान कस्टमर्स अब CNG ऑप्शंस तलाश रहे हैं, जिसकी वजह से CNG कारों की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसी मांग को पूरा करने के लिए मारुती सुजुकी एक या दो नहीं बल्कि तीन नई CNG कारें लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

मारुती सुजुकी स्विफ्ट के साथ-साथ ब्रेजा और फ्रॉन्क्स को भी मिलेगा CNG अपग्रेड

Maruti Suzuki CNG Cars: भारत में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और इसीलिए लोग अब CNG कारों के ऑप्शंस की तलाश कर रहे हैं। CNG की तरफ ज्यादा लोगों के आकर्षित होने की वजह से CNG कारों की मांग में भी वृद्धि देखने को मिली है। इसी मांग को पूरा करने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अब एक नहीं बल्कि तीन नई CNG कारें लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। मारुती सुजुकी नई स्विफ्ट 2024 का CNG वेरिएंट तो लेकर आएगी ही साथ ही अपनी SUVs ब्रेजा और फ्रॉन्क्स का CNG वेरिएंट भी पेश करेगी।

ब्रेजा और फ्रॉन्क्स CNG

हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किये गए टीजर वीडियो में ब्रेजा और फ्रॉन्क्स को रेगिस्तान में दौड़ते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में दोनों ही कारों की पीछे वाली विंडशील्ड पर CNG स्टीकर्स देखे जा सकते हैं। जिससे यह कन्फर्म हो जाता है कि कंपनी ब्रेजा और फ्रॉन्क्स का CNG वेरिएंट भी भारतीय मार्केट में पेश करेगी। साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी पता चला है कि कंपनी इन दोनों ही कारों के ऑटोमैटिक CNG वेरिएंट भी पेश करेगी और साथ ही कार में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।

End Of Feed