गर्दा उड़ाने आ रही है नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मार्च 2024 में लॉन्च होगी हैचबैक

Maruti Suzuki फरवरी 2024 से New Generation Swift का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है, वहीं भारतीय मार्केट में इसे मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी लगातार इस कार की टेस्टिंग कर रही है और हाल में इससे पर्दा भी हटा लिया गया है।

कंपनी इस हैचबैक का उत्पादन फरवरी 2024 से शुरू करने वाली है

मुख्य बातें
  • मार्च 2024 में लॉन्च होगी नई स्विफ्ट
  • फरवरी में शुरू होगा इसका प्रोडक्शन
  • नए इंजन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

New Generation Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी मार्च 2024 में नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसे बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी इस हैचबैक का उत्पादन फरवरी 2024 से शुरू करने वाली है जो भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जाती है। कंपनी ने हाल में इस कार से पर्दा हटाया है जिसमें नया इंजन मिलने वाला है और ये इंजन दमदार भी होगा। फुर्तीले इंजन के साथ ग्राहकों को नई स्विफ्ट में जोरदार माइलेज भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन 23.40 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं इसका हाइब्रिड इंजन एक लीटर पेट्रोल में 24.50 किमी तक चलेगा।

दिखने में कितनी बदली

नई जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट दिखने में काफी कुछ बदल गई है, कार के अगले हिस्से में पैने लुक वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं। कार का चेहरा भी कुछ बदला है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल शामिल है। इसके बाद प्रोजेक्टर सेटअप और एलईडी डीआरएल की बारी आती है। टोक्यो मोटर शो में दिखाई गई स्विफ्ट को एडीएएस दिया गया है, हालांकि भारतीय मार्केट में इस फीचर को पेश किए जाने की संभावना सिर्फ टॉप मॉडल के साथ है। कुल मिलाकर ये कार दिखने में अब तक की सबसे खूबसूरत स्विफ्ट कही जा रही है। नई स्विफ्ट हैचबैक को मिलेगा नया इंजन!

End Of Feed