12 सितंबर को Maruti Suzuki लॉन्च करेगी नई Swift CNG! जानें इसके बारे में

Maruti Suzuki Swift CNG: मारुति सुजुकी ने नई 2024 में नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक भारत में लॉन्च की है। अब कंपनी इसका CNG वेरिएंट 12 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। नई स्विफ्ट CNG के साथ जेड12ई इंजन दिया जाएगा और जो 1.2-लीटर का होगा।

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG की कमत करीब 80,000 से 90,000 रुपये ज्यादा होगी

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ला रही स्विफ्ट CNG
  • 12 सितंबर को देश में होगी लॉन्च!
  • जोरदार माइलेज देगी नई CNG कार
Maruti Suzuki Swift CNG: मारुति सुजुकी ने मई 2024 में ही नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक भारत में लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है। अब कंपनी 12 सितंबर को नई स्विफ्ट पर अधारित स्विफ्ट CNG लॉन्च कर सकती है। नई स्विफ्ट CNG के साथ जेड12ई इंजन दिया जाएगा और जो 1.2-लीटर का होगा। हालांकि कंपनी टाटा और ह्यून्दे के मुकाबले इसे सिंगल सिलेंडर सेटअप देने वाली है। हमारा मानना है कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG की कमत करीब 80,000 से 90,000 रुपये ज्यादा होगी।

फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड

नई जनरेशन स्विफ्ट CNG के साथ बाकी सारे फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही दिए जाएंगे। इनमें नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नई डिजाइन के एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम, आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ दिए हैं।
End Of Feed