Maruti Suzuki ने बिहार में शुरू करेगी लाइसेंस टेस्ट ट्रैक, अपने आप हो जाएंगे ये सारे काम

Maruti Suzuki Bihar Test Track: यह समझौता ज्ञापन बिहार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी और बिहार सरकार के परिवहन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल (आईएएस) की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया। एमओए पर बिहार सरकार के राज्य परिवहन आयुक्त श्री नवीन कुमार (आईएएस) और मारुति सुज़ुकी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, श्री तरुण अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए।

Maruti Suzuki Bihar License Driving Test Track

स्वचालित टेस्ट ट्रैक ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण को अधिक व्यापक, प्रभावी और पारदर्शी बनाती हैं।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी की बिहार में पहल
  • बनाएगी 5 नए लाइसेंस टेस्ट ट्रैक
  • अपने आप हो जाएंगे ये सब काम

Maruti Suzuki Bihar Test Track: मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और सारण में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ट्रैक्स को ऑटोमेट करने के लिए बिहार सरकार के परिवहन विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन बिहार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी और बिहार सरकार के परिवहन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल (आईएएस) की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया। एमओए पर बिहार सरकार के राज्य परिवहन आयुक्त श्री नवीन कुमार (आईएएस) और मारुति सुज़ुकी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, श्री तरुण अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए।

मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन

बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के, स्वचालित टेस्ट ट्रैक ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण को अधिक व्यापक, प्रभावी और पारदर्शी बनाती हैं। कड़े और मानकीकृत मूल्यांकन प्रक्रिया को केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (सीएमवीआर) के अनुसार उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। टेस्ट परिणाम भी स्वचालित रूप से उत्पन्न होते हैं। मारुति सुज़ुकी की सड़क सुरक्षा प्रयासों की सराहना करते हुए, बिहार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने कहा, "भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी की सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और उनके राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की मैं सराहना करती हूँ।

महत्वपूर्ण योगदान देगा टेस्ट ट्रैक

ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स उनकी अभिनव पहलों में से एक है जो यह सुनिश्चित करता है कि केवल कुशल ड्राइवरों को ड्राइविंग लाइसेंस मिले, जिससे हमारी सड़कें सभी के लिए सुरक्षित रहें। हमने उनके साथ मिलकर औरंगाबाद और पटना में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को सफलतापूर्वक स्वचालित किया है और ड्राइवरों को लाइसेंस परीक्षण के लिए बेहतर तरीके से तैयार होकर आते देखा है। हमें खुशी है कीबिहार में पांच और ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक विकसित करने के लिए एक बार फिर हम मारुति सुज़ुकी के साथ साझेदारी कर रहे हैं। यह सहयोग हमारे बिहार राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और जिम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited