पहले से किफायती Alto अब देगी छप्पर फाड़ माइलेज, कंपनी करने वाली है ये काम

Maruti Suzuki To Reduce Alto Weight: मारुति सुजुकी ऑल्टो का वजन जल्द ही 100 किग्रा तक कम किया जाने वाला है। इसके बाद पहले से किफायती ऑल्टो हैचबैक का माइलेज और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। कंपनी दुनिया भर में बढ़ रहे कार्बन प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाने वाली है।

पहल धाक माइले देन वाल हैचबै छप्प फा माइले देन लगेग

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी ऑल्टो का घटेगा वजन
  • अब और भी ज्यादा माइलेज देगी कार
  • कर्बन प्रदूषण के चलते उठाया कदम

Maruti Suzuki To Reduce Alto Weight: ग्राहकों की चहेती मारुति सुजुकी ऑल्टो अब और भी किफायती होने वाली है। कंपनी जल्द ही इस सस्ती हैचबैक का वजन करीब 100 किग्रा कम करने वाली है, इससे होगा ये कि पहले से धाकड़ माइलेज देने वाली ये हैचबैक छप्पर फाड़ माइलेज देने लगेगी। जापान की वाहन निर्माता सुजुकी ने अब कारों के साथ रिसाइकल होने वाले पुर्जे कार में लगाएगी जिससे ये पहले से ज्यादा कार्बन नेचुरल होंगे। दुनिया भर में कार्बन से बढ़ रहा प्रदूषण अब जानलेवा होता जा रहा है, ऐसे में कंपनी का ये फैसला काफी सराहनीय बताया जा रहा है।

कीमत में की गई कटौती

मारुति सुजुकी कुछ समय पहले ही अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 की कीमत में बदलाव किया है। कंपनी ने इस किफायती हैचबैक के वीएक्सआई एजीएस और वीएक्सआई प्लस एजीएस के दाम 5,000 रुपये घटा दिए हैं। अब इन दोनों वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 5.56 लाख और 5.85 लाख रुपये हो गई है। मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 के बाकी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। ये कार चार वेरिएंट - एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में उपलब्ध है, इनकी एक्सशोरूम कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख तक जाती है।

End Of Feed