टैक्सी कोटे की रानी Tour S की बिक्री रहेगी जारी, तीसरी जनरेशन Dzire पर आधारित

Maruti Suzuki Tour S: डिजायर की बंपर डिमांड फ्लीट मार्केट में प्राइवेट से भी ज्यादा है और मारुति टूर एस नाम से इसे बेचा जाता है। अब कंपनी इस कार की तीसरी जनरेशन को टूर एस नाम से बेचना जारी रखेगी। ये बहुत पॉपुलर कार है जिसका टूस एस वर्जन तीसरी पीढ़ी की डिजायर पर आधारित होगी।

बहु पॉपुल का जिसक टू वर्ज तीसर पीढ़ डिजाय आधारि होग

मुख्य बातें
  • मारुति टूर एस की बिक्री जारी रहेगी
  • तीसरी जनरेशन पर आधारित है कार
  • 11 नवंबर को लॉन्च होगी नई डिजायर

Maruti Suzuki Tour S: मारुति सुजुकी ने हाल में नई जनरेशन डिजायर पेश की है जिसकी कीमत का ऐलान 11 नवंबर को किया जाएगा। यानी डिजायर अब तीसरी से चौथी जनरेशन में आने को तैयार है। इस कार की बंपर डिमांड फ्लीट मार्केट में प्राइवेट से भी ज्यादा है और मारुति सुजुकी डिजायर टूर एस नाम से इसे बेचा जाता है। अब कंपनी इस कार की तीसरी जनरेशन को टूर एस नाम से बेचना जारी रखेगी। ये बहुत पॉपुलर कार है जिसका टूस एस वर्जन तीसरी पीढ़ी की डिजायर पर आधारित होगी।

डिजायर से कितनी अलग है टूर एस

नया टूर एस वेरिएंट भारत में बिक रही मौजूदा डिजायर पर आधारित है जिसके साथ बदली हुई अगली ग्रिल और एलईडी टेललैंप्स मिले हैं। यहां टूर एस बैजिंग भी इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाती है और कंपनी ने तीन रंगों - आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर में नई कार पेश की है। केबिन की बात करें तो अब टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एयर कंडिशनिंग के साथ पोलेन फिल्टर, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आइसोफिक्स रियर एंकर्स और स्पीड सेंसिटिव डोर लॉकिंग कार के साथ मिले हैं।

End Of Feed