Maruti Suzuki लेकर आई नई Swift हाइब्रिड कार, जानिये कुछ है खास

पिछले कुछ समय के दौरान भारत में एसयूवी की पसंद बेशक बढ़ी हो, लेकिन बिक्री के मामले में हैचबैक सेगमेंट अभी भी आगे है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, अब अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट का हाइब्रिड वेरिएंट लेकर आई है। आईए जानते हैं इस नए हाइब्रिड वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

मारुती सुजुकी स्विफ्ट की हाइब्रिड में क्या है खास?

Maruti Suzuki Swift Hybrid: पिछले कुछ समय के दौरान भारत में एसयूवी कारों की पसंद जरूर बड़ी है लेकिन बिक्री के मामले में हैचबैक सेगमेंट अभी भी काफी आगे है। दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक के साथ-साथ हाइब्रिड कारें भी भविष्य के लिए काफी जरूरी हैं। हाल ही में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक, स्विफ्ट का हाइब्रिड वेरिएंट शोकेस किया है। इस कार को सबसे पहले एक कॉन्सेप्ट के रूप में जापान मोबिलिटी शो में पेश किया गया था। आईए जानते हैं मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट हाइब्रिड में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है?

इंजन और सेफ्टीनई मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड में आपको तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। कंपनी का कहना है कि नई स्विफ्ट हाइब्रिड आपको जबरदस्त माइलेज प्रदान करेगी। साथ ही, यह इंजन पहले के मुकाबले कम कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करेगा जिससे यह पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद होगा। सेफ्टी की बात करें तो नई स्विफ्ट हाइब्रिड में आपको ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट सिस्टम, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

नई स्विफ्ट हाइब्रिड के अन्य फीचर्सनई स्विफ्ट हाइब्रिड के अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में आपको 16 इंच के अलॉय व्हील्स, एलइडी हेडलैंप, नेवीगेशन, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन लिंक डिस्प्ले ऑडियो, कीलेस एंट्री एंड इंजन स्टार्ट फंक्शन, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कर के डिजाइन की बात करें तो यह कुछ हद तक पहले जैसा ही है जाना कि छोटे-मोटे परिवर्तन आपको देखने को मिल जाते हैं।

End Of Feed