Maruti Suzuki Swift को मिला महंगी कारों वाला सेफ्टी फीचर, बनी फुल पैसा वसूल

Maruti Suzuki ने ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर Swift Hatchback के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) सेफ्टी फीचर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने कार के बाकी फीचर्स पहले जैसे ही रखे हैं, अब कार पहले से सेफ हो गई है.

विफ इले्ट्रॉनि टेबिलि कंट ि ेरिंट ्टैंडर है.

मुख्य बातें
  • नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट हुई सेफ
  • मिला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • कम दाम में महंगी कारों वाला फीचर

Maruti Suzuki Swift New Safety Feature: मारुति सुजुकी स्विफ्ट ऐसी किफायती हैचबैक है जो लॉन्च के बाद से ही भारतीय ग्राहकों की आंख का तारा बनी हुई है. सेफ्टी रेटिंग कैसी भी मिली हो, ग्राहकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग तो इसकी खरीद में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. हालांकि अब कंपनी ने इस सस्ती हैचबैक के साथ महंगी कारों वाला वो फीचर दिया है जो इसकी सेफ्टी में बड़ा इजाफा करने वाला है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यानी ईएससी दिया है जो सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड है.

इन कारों को भी मिले नए फीचर्स

मारुति सुजुकी ने कल ही अपनी तीन अन्य पॉपुलर कारों - बलेनो, अर्टिगा और एक्सएल6 के साथ नए फीचर्स दिए हैं. इन तीनों कारों को नए कनेक्टिविटी फीचर्स मिले हैं जो ओटीए माध्यम से मिलने लगे हैं. स्विफ्ट की बात करें तो ईएससी फीचर पहले कार के सिर्फ टॉप मॉडल को मिलता था जिसे अब एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस के साथ भी उपलब्ध कराया गया है.

ब्लैक एडिशन में स्विफ्ट भी शामिल

End Of Feed