Maruti Suzuki WagonR के इस वेरिएंट ने मचाई धूम, ग्राहकों की आंख का तारा बना

Maruti Suzuki WagonR AGS: वैगनआर के 2 पैडल विकल्प की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले मारुति सुजुकी ने वैगनआर 2 पैडल विकल्प की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। खासतौर पर इसका 1.0-लीटर वेरिएंट जिसकी भागीदारी कुल बिक्री में 80 प्रतिशत है, वहीं 20 प्रतिशत बिक्री इसके 1.2-लीटर वेरिएंट के लिए है।

मारुति सुजुकी ने वैगनआर 2 पैडल विकल्प की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है

मुख्य बातें
  • मारुति वैगनआर एजीएस की बिक्री बढ़ी
  • 2 पैडल वेरिएंट की मांग 20 फीसदी बढ़ी
  • 1.0-लीटर एजीएस गाहकों का पसंदीदा

Maruti Suzuki WagonR AGS: मारुति सुजुकी की वैगनआर ने हाल में अपने 25 साल भारत में पूरे किए हैं और ये टॉलबॉय हैचबैक आज भी ग्राहकों की चहेती बनी हुई है। अब जानकारी मिली है किए इसके 2 पैडल विकल्प की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले मारुति सुजुकी ने वैगनआर 2 पैडल विकल्प की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। खासतौर पर इसका 1.0-लीटर वेरिएंट जिसकी भागीदारी कुल बिक्री में 80 प्रतिशत है, वहीं 20 प्रतिशत बिक्री इसके 1.2-लीटर वेरिएंट के लिए है। मारुति सुजुकी इस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को एजीएस नाम दिया है।

हाल में पूरे किए 25 साल

मारुति सुजुकी वैगनआर के भारतीय मार्केट में 25 साल पूरे हो गए हैं जो एक कार के लिए बहुत लंबा सफर होता है। इससे भी दिलचस्प बात ये है कि मारुति की ये टॉलबॉय हैचबैक अब भी ग्राहकों की पसंदीदा कारों में एक है और बेस्ट सेलर्स की लिस्ट में हमेशा शामिल रही है। बता दें कि पहली बार लॉन्च के बाद से अब तक इस कार की 32 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। पिछले दो वित्त वर्ष में इसकी लगभग 2 लाख यूनिट औसत बिकी हैं।

दो इंजन विकल्प मिलते हैं

मारुति सुजुकी वैगनआर के साथ आपको 2 इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर शामिल हैं। इनमें से ग्राहकों का पसंदीदा मॉडल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाला है जो बहुत किफायती है। इसकी बिक्री का बड़ा हिस्सा फ्लीट मार्केट से आता है, यानी पैसा वसूल इस हैचबैक को टैक्सी कोटे में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता रहा है।

End Of Feed