हैचबैक की बिक्री में गिरावट के बावजूद WagonR नंबर वन, लिस्ट में Maruti का दबदबा

Maruti Suzuki Wagonr Best Seller: भारतीय मार्केट में हैचबैक सेगमेंट की बिक्री अगस्त 2024 में करीब 23 प्रतिशत तक गिर गई है। इसके बावजूद मारुति सुजुकी वैगनआर इस लिस्ट में टॉप पर आई है। इस सेगमेंट में कुल 83,129 यूनिट बिकी हैं जो पिछले साल अगस्त में 1,07,844 यूनिट थी।

साल दर साल बिक्री में वैगनआर ने 5.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है

मुख्य बातें
  • मारुति वैगनआर बनी बेस्ट सेलर हैचबैक
  • अगस्त 2024 में बिकीं कुल 16,450 यूनिट
  • हैचबैक सेगमेंट की बिक्री 23 प्रतिशत गिरी

Maruti Suzuki WagonR Best Seller: मारुति सुजुकी ने अगस्त 2024 की बिक्री में अपना दबदबा बनाए रखा है, खासतौर पर हैचबैक सेगमेंट की कारों में। भारतीय ग्राहकों की आंख का तारा वैगनआर ने इस लिस्ट में पिछले महीने पहला पायदान हासिल किया है। अगस्त में मारुति वैगनआर की कुल 16,450 यूनिट बिकी हैं, हालांकि इस सेगमेंट की कुल बिक्री में पिछले महीने 22.92 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस सेगमेंट में कुल 83,129 यूनिट बिकी हैं जो पिछले साल अगस्त में 1,07,844 यूनिट थी। इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद साल दर साल बिक्री में वैगनआर ने 5.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

सितंबर में बंपर डिस्काउंट

कंपनी ने सितंबर 2024 में इस सस्ती कार पर दमदार डिस्काउंट दिया है। वैगनआर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 53,100 रुपये तक डिस्काउंट मिला है। मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहक 48,100 रुपये तक और सीएनजी वेरिएंट पर 43,100 रुपये तक बचत कर सकते हैं। कंपनी ने वैगनआर के अलावा अन्य कारों पर भी जोरदार डिस्काउंट दिए हैं, वहीं नैक्सा डीलरशिप पर भी आपको जोरदार डिस्काउंट मिलेंगे। यहां 2.50 लाख रुपये तक बचत जिम्नी, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा पर कर सकते हैं।

End Of Feed