25 Years Of WagonR: 25 साल से इस टॉलबॉय हैचबैक पर जान छिड़क रहे ग्राहक, 1.0L वेरिएंट ने मचाई धूम

Maruti Suzuki Wagonr 25 Years: वैगनआर के भारत में 25 साल पूरे हो गए हैं, इससे भी दिलचस्प ये है कि मारुति की ये टॉलबॉय हैचबैक अब भी ग्राहकों की पसंदीदा कारों में एक है। मारुति वैगनआर बेस्ट सेलर्स की लिस्ट में हमेशा शामिल रही है। बता दें कि पहली बार लॉन्च के बाद से अब तक इस कार की 32 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

पहली बार लॉन्च के बाद से अब तक इस कार की 32 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी वैगनआर के 25 साल पूरे
  • 1.0-लीटर इंजन वेरिएंट लोगों का चहेता
  • 32 लाख के पार हो चुकी है इसकी बिक्री

Maruti Suzuki Wagonr 25 Years: मारुति सुजुकी वैगनआर के भारतीय मार्केट में 25 साल पूरे हो गए हैं जो एक कार के लिए बहुत लंबा सफर होता है। इससे भी दिलचस्प बात ये है कि मारुति की ये टॉलबॉय हैचबैक अब भी ग्राहकों की पसंदीदा कारों में एक है और बेस्ट सेलर्स की लिस्ट में हमेशा शामिल रही है। बता दें कि पहली बार लॉन्च के बाद से अब तक इस कार की 32 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी की कुल बिक्री में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी इसी की है। पिछले दो वित्त वर्ष में इसकी लगभग 2 लाख यूनिट औसत बिकी हैं। आगे हम आपको इसके सबसे पसंदीदा 1.0-लीटर इंजन विकल्प की जानकारी दे रहे हैं।

दो इंजन विकल्प मिलते हैं

मारुति सुजुकी वैगनआर के साथ आपको 2 इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर शामिल हैं। इनमें से ग्राहकों का पसंदीदा मॉडल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाला है जो बहुत किफायती है। इसकी बिक्री का बड़ा हिस्सा फ्लीट मार्केट से आता है, यानी पैसा वसूल इस हैचबैक को टैक्सी कोटे में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता रहा है।

फ्लीट मार्केट से बड़ी मांग

कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि वैगनआर की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.0-लीटर सीएनजी वेरिएंट की हो रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये हिस्सा फ्लीट मार्केट से ही मिल रहा है। सीएनजी वेरिएंट में 1.0-लीटर इंजन वैगनआर आपको 34 किमी/किग्रा से भी ज्यादा माइलेज देती है।

End Of Feed