कितनी बार दिल जीतेगी Maruti Suzuki WagonR, 2024 में बनी ब्रांड की बेस्ट सेलर कार

Maruti Suzuki Wagonr Best Seller: वैगनआर के भारतीय मार्केट में 25 साल पूरे हो गए हैं। अब बहुत मामूली अंतर से अर्टिगा को पछाड़ वैगनआर 2024 में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसके अलावा कंपनी की कुल बिक्री में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी इसी की है।

मारुति सुजुकी ने 2024 में वैगनआर की कुल 1,90,885 यूनिट बेची हैं

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलर बनी वैगनआर
  • अर्टिगा को छोटे अंतर से पछाड़ बनी लीडर
  • भारत में 25 साल पूरे कर चुकी वैगनआर

Maruti Suzuki Wagonr Best Seller: मारुति सुजुकी वैगनआर के भारतीय मार्केट में 25 साल पूरे हो गए हैं जो एक कार के लिए बहुत लंबा सफर होता है। बड़ी बात बात ये है कि मारुति की ये टॉलबॉय हैचबैक अब भी ग्राहकों की पसंदीदा कारों में एक है। लॉन्च के बाद से अब तक इस कार की 32 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। अब बहुत मामूली अंतर से अर्टिगा को पछाड़ वैगनआर 2024 में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसके अलावा कंपनी की कुल बिक्री में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी इसी की है। पिछले दो वित्त वर्ष में इसकी लगभग 2 लाख यूनिट औसत बिकी हैं। आगे हम आपको इसके सबसे पसंदीदा 1.0-लीटर इंजन विकल्प की जानकारी दे रहे हैं।

2024 में कितनी बिकी कार

मारुति सुजुकी ने 2024 में वैगनआर की कुल 1,90,885 यूनिट बेची हैं जिसके बाद ये ब्रांड की बेस्ट सेलर बन गई है। इससे बस 885 यूनिट से पिछड़ी मारुति सुजुकी अर्टिगा 7-सीटर एमपीवी ने दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। बता दें कि जनवरी से नवंबर 2024 तक की बिक्री में अर्टिगा मामूली बढ़त पर चल रही थी, लेकिन बाजी अंत में वैगनआर ने मारी है।

दो इंजन विकल्प मिलते हैं

मारुति सुजुकी वैगनआर के साथ आपको 2 इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर शामिल हैं। इनमें से ग्राहकों का पसंदीदा मॉडल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाला है जो बहुत किफायती है। इसकी बिक्री का बड़ा हिस्सा फ्लीट मार्केट से आता है, यानी पैसा वसूल इस हैचबैक को टैक्सी कोटे में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता रहा है।

End Of Feed