Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition हुआ लॉन्च, कीमत जान हैप्पी हो जाएगी दिवाली
Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition Launched: मारुति सुजुकी ने त्योहारी सीजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय मार्केट में करीब 2 दशक से ग्राहकों की चहेती बनी हुई वैगनआर का लिमिटेड एडिशन कंपनी ने लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है।
- मारुति वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च
- 5.65 लाख रुपये रखी शुरुआती कीमत
- त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए पेश
Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition Launched: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही मारुति सुजुकी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय मार्केट में करीब 2 दशक से ग्राहकों की चहेती बनी हुई वैगनआर का लिमिटेड एडिशन कंपनी ने लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले वैगनआर के वाल्ट्ज लिमिटेड एडिशन को कुछ कॉस्मैटिक बदलावा और नए फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर त्योहारी सीजन के लिए ग्राहकों को कंपनी ने चुनने के लिए एक तगड़ा विकल्प दिया है।
कितनी स्पेशल है नई वैगनआर
अगर आप दशहरे या दिवाली या फिर धनतेसर पर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये काफी आकर्षक विकल्प बनकर सामने आई है। मारुति सुजुकी की साधारण वैगनआर की तुलना में नए वाल्ट्ज एडिशन को अब फॉग लाइट्स, व्हील आर्च क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर्स, फ्रंट क्रोम ग्रिल, फॉग लाइट गार्निश, साइड स्कर्ट्स और साइड मोल्डिंग जैसे नए पुर्जे कॉस्मैटिक बदलाव के रूप में दिए गए हैं।
नए फीचर्स में क्या-क्या शामिल
मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन के केबिन में नए फ्लोर मैट्स, स्टालिंग किट, 6.2-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, सिक्योरिटी सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिए गए हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो इसके साथ डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं। ये हैचबैक तीन वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई में उपलब्ध कराई गई है। ये कार 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है। ये कार सीएनजी में भी मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited