Maruti Suzuki: मारुती लॉन्च करेगी इन कारों का ड्रीम एडिशन, जानिए क्या होगा खास
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही अपनी कारों का नया ड्रीम एडिशन लेकर आने वाली है। ड्रीम एडिशन में बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा और साथ ही कंपनी कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स भी इस एडिशन में प्रदान करेगी। ड्रीम एडिशन की कारें लिमिटेड संख्या में ही बनाई जाएंगी। आइये जानते हैं कि कंपनी किन कारों का ड्रीम एडिशन लॉन्च कर सकती है।
मारुती लॉन्च करेगी इन कारों का ड्रीम एडिशन, जानिए क्या होगा खास
Maruti Suzuki Cars: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हाल ही में कंपनी ने जानकारी देते हुए बतया है कि जल्द ही कंपनी अपनी कुछ कारों का ड्रीम एडिशन लेकर आने वाली है। यह फैसला कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल की कारों की बिक्री बढ़ाने के नजरिये से लिया है। कंपनी आल्टो K10, एस्प्रेसो और सिलेरिओ जैसी कारों का ड्रीम एडिशन भारत में लॉन्च कर सकती है। इन तीनों ही कारों के ड्रीम एडिशन की शुरुआत 4.99 लाख रुपये से होगी। आइये जानते हैं कि ड्रीम एडिशन में आपको क्या खास देखने को मिल सकता है।
ड्रीम एडिशन में क्या होगा खास?
आल्टो K10, एस्प्रेसो और सिलेरिओ के ड्रीम एडिशन में आपको कुछ अतिरिक्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। कार में बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा और साथ ही कार में बेहतर सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव पार्थो बनर्जी ने बताया कि कारों कि कीमत 5 लाख होते ही RTO द्वारा कारों पर अतिरिक्त टैक्स लगा दिए जाते हैं जिसकी वजह से कारें उतनी किफायती नहीं रह जाती हैं। इसीलिए कारों की कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़ें: भारत की सबसे महंगी 400cc बाइक हुई लॉन्च, जानिए क्या है खास?
इस बात का रखें ध्यान
आल्टो K10, एस्प्रेसो और सिलेरिओ के मैन्युअल वेरिएंट में ही आपको ड्रीम एडिशन दिया जाएगा। 1 जून 2024 से इन कारों के ड्रीम एडिशन की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में मारुती सुजुकी ने अपनी कारों के AMT वेरिएंट्स पर 5000 रुपये तक की छूट भी दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
Tata की इस इलेक्ट्रिक SUV ने खींचा 42,000 Kg वजन, गजब ताकतवर है Curvv EV
महाराष्ट्र में ये कंपनी लगाएगी LNG प्लांट, इस नेचुरल गैस से चलाए जाएंगे ट्रक
नई Royal Enfield Scram 440 भारत में लॉन्च, इस कीमत पर बहुत दमदार विकल्प बनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited