Maruti Suzuki ला रही बिल्कुल नई Micro SUV, सिर्फ 6 लाख रुपये होगा बजट!

Maruti Suzuki New Micro SUV: मारुति सुजुकी बिल्कुल नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये होने का अनुमान है। भारतीय मार्केट में नई कार का मुकाबला टाटा पंच और ह्यून्दे एक्सटर जैसी कारों से होगा और दिखने में ये ग्रैंड विटार जैसी हो सकती है।

ये नई एंट्री लेवल मारुति एसयूवी होगी जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये होगी

मुख्य बातें
  • मारुति भारत ला रही नई माइक्रो SUV
  • 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत अनुमानित
  • फुल पैसा वसूल फीचर्स से होगी लोडेड

Maruti Suzuki New Micro SUV: छोटे साइज की एसयूवी भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से खूब खरीदी जा रही हैं। लगभग हर कंपनी ने माइक्रो और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना प्रोडक्ट पेश किया है। टाटा पंच और ह्यून्दे एक्सटर इनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें बनी हुई हैं। अब मारुति सुजुकी भी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है। ये नई एंट्री लेवल मारुति एसयूवी होगी जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये होगी। कुल मिलाकर आपके सामने अब मारुति सुजुकी बलेनो और फ्रॉन्क्स के बजट से भी सस्ती माइक्रो एसयूवी होगी जो निश्चित ही बिक्री में बड़ा इजाफा करेगी।

कब तक हो सकती है लॉन्च

रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी आने वाले करीब 2 साल में कंपनी इस एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ये एंट्री लेवल विकल्प टाटा पंच और ह्यून्दे एक्सटर से मुकाबला करेगा। हालांकि अगर आप जल्द कोई माइक्रो या कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस कार का इंतजार आपको लंबा पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी 2026 या इसके बाद कहीं बिल्कुल नई इस कार को लॉन्च करने वाली है, हालांकि इसके लॉन्च में कुछ जल्दी भी हो सकती है।

End Of Feed