Maruti XL6 पर लंबी वेटिंग, अभी बुकिंग करेंगे तो अगले साल दिवाली पर मिलेगी

Maruti Suzuki की XL6 ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर चल रही है और इस SUV पर अब कंपनी 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड दे रही है. इस दमदार एसयूवी की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को कम से कम 1 साल तक रुकना पड़ेगा.

XL6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.41 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 14.67 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • नई मारुति XL6 पर लंबी वेटिंग
  • CNG वेरिएंट का इंतजार लंबा
  • बाकी वेरिएंट्स पर 1 साल वेटिंग

Maruti Suzuki XL6 Waiting Period: मारुति सुजुकी बिक्री के मामले में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और इसकी कारें देश के ग्राहकों को खूब पसंद आती हैं. इन्हीं में एक कार XL6 एसयूवी है जिसे की जोरदार डिमांड मिल रही है, स्थिति अब ये हो चुकी है कि 18 महीने तक वेटिंग अब ग्राहकों को मिलने लगी है. कहने का मतलब है कि अगर आप इस होली पर नई मारुति सुजुकी XL6 बुक कर चुके हैं तो आपको इसकी डिलीवरी 2024 की दिवाली के आस-पास मिलेगी. बता दें कि फिलहाल XL6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.41 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 14.67 लाख तक जाती है.

संबंधित खबरें

किस वेरिएंट पर इतनी लंबी वेटिंग

संबंधित खबरें

सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से XL6 एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट पर मिल रही है, इसके अलावा बाकी सारे वेरिएंट्स पर करीब 1 साल की वेटिंग दी जा रही है. वेटिंग पीरियड के अलावा मारुति सुजुकी अरीना और नैक्सा रिटेल चेन मार्च 2023 में अपनी गाड़ियों पर जोरदार डिस्काउंट दे रही हैं, यहां ग्राहकों को नई मारुति सुजुकी कार की खरीद पर 64,000 रुपये तक फायदा मिलने वाला है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed