Maruti लॉन्च करेगी EV समेत 10 शानदार मॉडल, हर साल बनाएगी 40 लाख कारें
Maruti Suzuki Plan For Next 7 Years: मारुति सुजुकी ने कहा है कि कंपनी अगले सात सालों में 10 नए मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इन 10 में से 6 कारें इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगी।
अगले 7 वर्षों के लिए मारुति सुजुकी का प्लान
- मारुति लॉन्च करेगी 10 नए मॉडल
- 6 होंगी इलेक्ट्रिक कारें
- 2030-31 तक का है प्लान
Maruti Suzuki Plan For Next 7 Years: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा है कि ये अगले सात सालों में 10 नए मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इन 10 में से 6 कारें इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) होंगी। कंपनी का लक्ष्य अपनी कुल बिक्री को दोगुना कर 40 लाख यूनिट प्रति वर्ष करना है।
कंपनी ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना करते हुए, कंपनी ने हरियाणा के खरखौदा में दस लाख यूनिट्स की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के साथ अपनी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को तैयार करने की प्रॉसेस शुरू कर दी है। कंपनी के बोर्ड ने दस लाख यूनिट कैपेसिटी वाली एक और फैक्ट्री की लगाने की भी मंजूरी दे दी है, जिसके लिए जगह अभी तय नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - PNB में है खाता तो फटाफट करें ये काम, 31 अगस्त के बाद नहीं चलेगा अकाउंट
2030-31 तक का है प्लान
मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि अब जो योजना बनाई जा रही है उसे 'मारुति 3.0 की शुरुआत कहा जा सकता है।" इसमें पहला तब जब यह एक पब्लिक एंटरप्राइज हुई और दूसरा फेज कोविड के अंत में माना जाता है।
उन्होंने कहा कि चुनौती न केवल हर साल 40 लाख कारों का उत्पादन करना और बाद के सालों में और अधिक कारों के प्रोडक्शन का भी है, बल्कि हमें इतनी ही संख्या में कारें बेचनी भी हैं। भार्गव के अनुसार वित्त वर्ष 2030-31 तक, कंपनी के पास लगभग 28 अलग-अलग मॉडल हो सकते हैं।
अभी कितनी है मारुति के पास कारें
मारुति सुजुकी की फिलहाल देश में 18 गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 19% बढ़कर 19.7 लाख यूनिट हो गई। इसमें से 259,333 यूनिट्स दुनिया भर के 100 देशों में एक्सपोर्ट की गईं। यह देखते हुए कि भारत अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, भार्गव ने फ्यूचर के लिए अच्छी उम्मीद जताई है।
मारुति सुजुकी, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान के साथ, बदलती मार्केट सिचुएशन को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। कंपनी ने पिछले एक साल में बाजार में चार एसयूवी - नई ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स और जिम्नी लॉन्च की हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited