इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के दीवाने हुए ग्राहक, खरीदने के लिए लगी हुई है होड़
Matter नाम के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने 17 मई को भारत में Aera Electric Bike के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी। अब कंपनी ने एक महीने के भीतर ही इस ई-बाइक के लिए 40,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं।
कंपनी ने प्री-बुकिंग का ये आंकड़ा 1 महीने के भीतर ही छू लिया है।
- मैटर ऐरा को मिली 40,000 बुकिंग्स
- भारत की पहली गियर्ड इलेक्ट्रिक बाइक
- सिंगल चार्ज में देगी 125 किमी तक रेंज
Matter Aera Pre-Bookings: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसमें भी इलेक्ट्रि्रक टू-व्हीलर्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। स्कूटर्स के साथ अब ई-बाइक भी ग्राहकों का भरोसा जीतने लगी हैं, यही वजह है कि कुछ समय पहले लॉन्च हुई मैटर ऐरा को अब तक 40,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। मैटर ऐरा भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके साथ सामान्य मोटरसाइकिल जैसे गियर्स दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने प्री-बुकिंग का ये आंकड़ा 1 महीने के भीतर ही छू लिया है। कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग जारी है और पहले बुक करने वाले ग्राहकों को बाइक भी पहले मिलेगी।
17 मई से शुरू हुई बुकिंग
17 मई 2023 से कंपनी देशभर के 25 जिलों में इस ई-बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसे चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,43,999 रुपये से लेकर 1,53,999 रुपये तक जाती है। बता दें कि शुरुआत के तीनों वेरिएंट्स सिंगल चार्ज में जहां 125 किमी तक रेंज देते हैं, वहीं मैटर 6000 प्लस में ग्राहकों को 150 किमी तक रेंज मिलने वाली है। फिलहाल मैटरी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं।
ये भी पढ़ें : होंडा स्कूटर या बाइक के मालिकों को अब मिलेगी 10 साल की वारंटी, गजब का ऑफर
सामान्य बाइक जैसे गियर्स मिलेंगे
मैटर ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ऐरा रखा है जिसके साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस ई-बाइक के साथ जो सबसे दिलचस्प फीचर मिला है वो है इसका मैनुअल ट्रांसमिशन, मतलब इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद ग्राहक सामान्य मोटरसाइकिल की तरह इसमें भी गियर लगा सकेंगे। इस फीचर के साथ ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है। मैटर ऐरा के साथ इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स से कई ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स में भी जोरदार है मैटर ऐरा
मैटर ऐरा ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई थी जहां इसके आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के चलते ये ग्राहकों की नजरों में चढ़ी। इसके साथ पूरी तरह डिजिटल 7-इंच एलसीडी और 4जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिले हैं जो एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ई-बाइक के साथ रिमोट लॉक/अनलॉक, जिओफेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग और राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कहीं आग तो नहीं पकड़ लेगी?
अगर आपको भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर में आग लगने का डर सताता है तो बता दें कि यहां लिक्विड कूल्ड मोटर, मैनुअल गियरबॉक्स, लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक, 3 पिन 5 एंपियर चार्जर, डबल क्रैडल चेसी और कनेक्टेड और इंटेलिजेंट तकनीक दी गई हैं। जोरदार लुक वाली ये ई-बाइक एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएल, मोटर गार्ड, दो हिस्सों में बंटी सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नई Kia Syros के टॉप मॉडल को मिलेंगे ये फीचर्स, बढ़ाएगी मुकाबले का टेंशन
Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited