इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के दीवाने हुए ग्राहक, खरीदने के लिए लगी हुई है होड़

Matter नाम के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने 17 मई को भारत में Aera Electric Bike के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी। अब कंपनी ने एक महीने के भीतर ही इस ई-बाइक के लिए 40,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं।

कंपनी ने प्री-बुकिंग का ये आंकड़ा 1 महीने के भीतर ही छू लिया है।

मुख्य बातें
  • मैटर ऐरा को मिली 40,000 बुकिंग्स
  • भारत की पहली गियर्ड इलेक्ट्रिक बाइक
  • सिंगल चार्ज में देगी 125 किमी तक रेंज

Matter Aera Pre-Bookings: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसमें भी इलेक्ट्रि्रक टू-व्हीलर्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। स्कूटर्स के साथ अब ई-बाइक भी ग्राहकों का भरोसा जीतने लगी हैं, यही वजह है कि कुछ समय पहले लॉन्च हुई मैटर ऐरा को अब तक 40,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। मैटर ऐरा भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके साथ सामान्य मोटरसाइकिल जैसे गियर्स दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने प्री-बुकिंग का ये आंकड़ा 1 महीने के भीतर ही छू लिया है। कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग जारी है और पहले बुक करने वाले ग्राहकों को बाइक भी पहले मिलेगी।

संबंधित खबरें

17 मई से शुरू हुई बुकिंग

संबंधित खबरें

17 मई 2023 से कंपनी देशभर के 25 जिलों में इस ई-बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसे चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,43,999 रुपये से लेकर 1,53,999 रुपये तक जाती है। बता दें कि शुरुआत के तीनों वेरिएंट्स सिंगल चार्ज में जहां 125 किमी तक रेंज देते हैं, वहीं मैटर 6000 प्लस में ग्राहकों को 150 किमी तक रेंज मिलने वाली है। फिलहाल मैटरी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed