इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं पसंद तो खास आपके लिए नई इलेक्ट्रिक बाइक, धांसू रेंज
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप मैटर ने नई Aera Electric Motorcycle लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है. सिंगल चार्ज में ये ई-बाइक 150 KM तक चलाई जा सकती है और दिखने में बहुत जबरदस्त है.
कंपनी ने इस चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है
- मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
- 1.44 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
- सिंगल चार्ज में 150 किमी तक रेंज
Matter Aera Electric Scooter: गुजरात आधारित ईवी स्टार्टअप मैटर ने देश में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,43,999 रुपये से लेकर 1,53,999 रुपये तक जाती है. बता दें कि शुरुआत के तीनों वेरिएंट्स सिंगल चार्ज में जहां 125 किमी तक रेंज देते हैं, वहीं मैटर 6000 प्लस में ग्राहकों को 150 किमी तक रेंज मिलने वाली है. फिलहाल मैटरी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं, बाकी दोनों ट्रिम्स कुछ समय बाद लॉन्च की जाएंगी.
सामान्य बाइक जैसे गियर्स मिलेंगे
मैटर ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ऐरा रखा है जिसके साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस ई-बाइक के साथ जो सबसे दिलचस्प फीचर मिला है वो है इसका मैनुअल ट्रांसमिशन, मतलब इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद ग्राहक सामान्य मोटरसाइकिल की तरह इसमें भी गियर लगा सकेंगे. इस फीचर के साथ ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है. मैटर ऐरा के साथ इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स से कई ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.
फीचर्स में भी जोरदार है मैटर ऐरा
मैटर ऐरा ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई थी जहां इसके आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के चलते ये ग्राहकों की नजरों में चढ़ी. इसके साथ पूरी तरह डिजिटल 7-इंच एलसीडी और 4जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिले हैं जो एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ई-बाइक के साथ रिमोट लॉक/अनलॉक, जिओफेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग और राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
कहीं आग तो नहीं पकड़ लेगी?
अगर आपको भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर में आग लगने का डर सताता है तो बता दें कि यहां लिक्विड कूल्ड मोटर, मैनुअल गियरबॉक्स, लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक, 3 पिन 5 एंपियर चार्जर, डबल क्रैडल चेसी और कनेक्टेड और इंटेलिजेंट तकनीक दी गई हैं. जोरदार लुक वाली ये ई-बाइक एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएल, मोटर गार्ड, दो हिस्सों में बंटी सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आई है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited