इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं पसंद तो खास आपके लिए नई इलेक्ट्रिक बाइक, धांसू रेंज

इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप मैटर ने नई Aera Electric Motorcycle लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है. सिंगल चार्ज में ये ई-बाइक 150 KM तक चलाई जा सकती है और दिखने में बहुत जबरदस्त है.

कंपनी ने इस चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है

मुख्य बातें
  • मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
  • 1.44 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • सिंगल चार्ज में 150 किमी तक रेंज

Matter Aera Electric Scooter: गुजरात आधारित ईवी स्टार्टअप मैटर ने देश में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,43,999 रुपये से लेकर 1,53,999 रुपये तक जाती है. बता दें कि शुरुआत के तीनों वेरिएंट्स सिंगल चार्ज में जहां 125 किमी तक रेंज देते हैं, वहीं मैटर 6000 प्लस में ग्राहकों को 150 किमी तक रेंज मिलने वाली है. फिलहाल मैटरी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं, बाकी दोनों ट्रिम्स कुछ समय बाद लॉन्च की जाएंगी.

संबंधित खबरें

सामान्य बाइक जैसे गियर्स मिलेंगे

संबंधित खबरें

मैटर ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ऐरा रखा है जिसके साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस ई-बाइक के साथ जो सबसे दिलचस्प फीचर मिला है वो है इसका मैनुअल ट्रांसमिशन, मतलब इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद ग्राहक सामान्य मोटरसाइकिल की तरह इसमें भी गियर लगा सकेंगे. इस फीचर के साथ ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है. मैटर ऐरा के साथ इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स से कई ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed