देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, पहले 9,999 ग्राहकों को मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाला स्टार्टअप Matter 17 मई से भारत की पहली गियर वाली Electric Bike की बुकिंग शुरू करने वाला है। अब कंपनी ने बताया है कि इसके पहले 9,999 ग्राहकों को 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक बाइक के पहले 9,999 ग्राहकों को 5,000 रुपये डिस्काउंट दिया जाने वाला है।

मुख्य बातें
  • मैटर ऐरा के पहले ग्राहकों को फायदा
  • पहली 9,999 बुकिंग पर 5,000 छूट
  • 17 मई से कंपनी शुरू करेगी बुकिंग्स

Matter Aera Pre Booking Discount: ईवी स्टार्टअप मैटर ने देश में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ऐरा कुछ समय पहले लॉन्च की है जिसकी लिए अब बुकिंग्स शुरू की जाएंगी। अहमदाबाद आधारिक इस ईवी स्टार्टअप ने ये घोषणा कर दी है कि देश की पहली गियर वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक के पहले 9,999 ग्राहकों को 5,000 रुपये डिस्काउंट दिया जाने वाला है, वहीं इनके लिए टोकन अमाउंट भी 1,999 रुपये होगा। 10,000 से 29,999 ग्राहकों को ई-बाइक 2,500 रुपये डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराई जाएगी, इन ग्राहकों को 2,999 रुपये टोकन बुकिंग के लिए देना होगा।

17 मई से शुरू होगी बुकिंग

17 मई 2023 से कंपनी देशभर के 25 जिलों में इस ई-बाइक की बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने इस चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,43,999 रुपये से लेकर 1,53,999 रुपये तक जाती है। बता दें कि शुरुआत के तीनों वेरिएंट्स सिंगल चार्ज में जहां 125 किमी तक रेंज देते हैं, वहीं मैटर 6000 प्लस में ग्राहकों को 150 किमी तक रेंज मिलने वाली है। फिलहाल मैटरी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं।

End Of Feed