17 मई से शुरू होगी भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग

Matter Motor एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप है जो भारत में 17 मई से अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू करने वाला है। ये देश की पहली इलेक्ट्रि्र्रक बाइक होगी जिसके साथ ग्राहकों को गियर्स मिलने वाले हैं।

फिलहाल मैटरी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं

मुख्य बातें
  • मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
  • 1.44 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • सिंगल चार्ज में 150 किमी तक रेंज

Indias First Geared Electric Bike: गुजरात आधारित ईवी स्टार्टअप मैटर ने देश में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कुछ समय पहले लॉन्च की है जिसकी लिए अब बुकिंग्स शुरू की जाएंगी। 17 मई 2023 से कंपनी देशभर के 25 जिलों में इस ई-बाइक की बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने इस चार ट्रिम्स - 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस में लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,43,999 रुपये से लेकर 1,53,999 रुपये तक जाती है. बता दें कि शुरुआत के तीनों वेरिएंट्स सिंगल चार्ज में जहां 125 किमी तक रेंज देते हैं, वहीं मैटर 6000 प्लस में ग्राहकों को 150 किमी तक रेंज मिलने वाली है. फिलहाल मैटरी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के 5000 और 5000 प्लस वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं।

संबंधित खबरें

सामान्य बाइक जैसे गियर्स मिलेंगे

संबंधित खबरें

मैटर ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ऐरा रखा है जिसके साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस ई-बाइक के साथ जो सबसे दिलचस्प फीचर मिला है वो है इसका मैनुअल ट्रांसमिशन, मतलब इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद ग्राहक सामान्य मोटरसाइकिल की तरह इसमें भी गियर लगा सकेंगे. इस फीचर के साथ ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है. मैटर ऐरा के साथ इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स से कई ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed