World Environment Week: इस इलेक्ट्रिक बाइक पर मिल रही 50,000 रुपये तक छूट, लपक लें मौका

गुजरात आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Matter ने अपनी Aera इलेक्ट्रिक बाइक पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट विश्व पर्यावरण सप्ताह पर दिया है।

5 जू वर्ल् एन्वायरमें वी चलेग ग्राहको ला मिलन वाल

मुख्य बातें
  • मैटर ऐरा पर 50,000 तक छूट
  • 5 जून तक मिलेगा डिस्काउंट
  • विश्व पर्यावरण सप्ताह का लाभ

Matter Aera Discount: विश्व पर्यावरण सप्ताह चल रहा है और इसी मौके पर इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप मैटर ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा पर 50,000 रुपये तक लाभ दिया है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को ई-बाइक की कीमत में 30,000 रुपये का लाभ और 20,000 रुपये का मैटर केयर पैकेज मुफ्त दिया जा रहा है। बता दें कि 5 जून तक वर्ल्ड एन्वायरमेंट वीक चलेगा और तब तक ही ग्राहकों को ये लाभ मिलने वाला है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही 999 रुपये टोकन के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू की है, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,73,999 रुपये है जो 1,83,999 रुपये तक जाती है।

सामान्य बाइक जैसे गियर्स मिलेंगे

मैटर ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ऐरा रखा है जिसके साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस ई-बाइक के साथ जो सबसे दिलचस्प फीचर मिला है वो है इसका मैनुअल ट्रांसमिशन, मतलब इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद ग्राहक सामान्य मोटरसाइकिल की तरह इसमें भी गियर लगा सकेंगे। इस फीचर के साथ ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है। मैटर ऐरा के साथ इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स से कई ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed