Auto Expo 2023: जोरदार लुक वाली इन बाइक्स को देखते ही बना लेंगे खरीदने का मन, बेच देंगे पुरानी

Auto Expo 2023 में दमदार मौजूदगी दर्ज करते हुए इटली के मोटरसाइकिल ब्रांड MBP ने दो नई मोटरसाइकिल शोकेस की हैं. इनमें MBP M502N और MBP C1002V शामिल हैं जो जल्द लॉन्च की जाएंगी.

MBP Bikes

MBP की ये बाइक्स देश में कीवे इंडिया के बैनर तले बेची जाएंगी.

मुख्य बातें
  • MBP ने शोकेस की दो नई बाइक्स
  • भारतीय मार्केट में जल्द होंगी लॉन्च
  • दिखने में जोरदार, परफॉर्मेंस दमदार

MBP Two New Bikes Showcased At Auto Expo 2023: इटली की मोटरसाइकिल कंपनी MBP ने ऑटो एक्सपो 2023 में दो नई बाइक्स भारतीय मार्केट के लिए शोकेस कर दी हैं. इनमें MBP M502N और MBP C1002V शामिल हैं. कंपनी की भारत में ये दोनों पहली पेशकश होंगी और आने वाले कुछ समय में इन दोनों की बिक्री शुरू की जाने वाली है. MBP की ये बाइक्स देश में कीवे इंडिया के बैनर तले बेची जाएंगी.

कैसी है MBP M502N

MBP M502N एक स्ट्रीट नेकेड बाइकक है जो पतले बॉडी पैनल्स के साथ आई है और इसका एयरोडायनामिक्स स्टांस काफी अच्छा है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के साथ 486 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है. बाइक में लगा ये इंजन 46.9 एचपी ताकत और 45 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. MBP की इस बाइक में लगा इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

फीचर्स के मामले में एडवांस

MBP M502N के साथ हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से 4.2-इंच टीएफटी कलर स्क्रीन, केवायबी सस्पेंशन, प्रीलोडेड अडजस्टेबल फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल हैं. इस नई मोटरसाइकिल के साथ रफ्तार को काबू करने के लिए दमदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, इसके अगले पहिये में ट्विन डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं पिछला पहिया सिंगल डिस्क के साथ आया है. कंपनी ने इसे डुअल-चैनल एबीएस दिया है.

बहुत दमदार है MBP C1002V

MBP की दोनों बाइक्स में दमदार C1002V क्रूजर है जिसके साथ कंपनी ने 997 सीसी का लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन दिया है. इस बाइक के साथ 5-इंच का टीएफटी डैश डिस्प्ले दिया गया है, इसके अलावा मोटरसाइकिल को एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम के साथ प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट मिले हैं. इसके दोनों पहियों में केवायबी सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं डुअल-चैनल एबीएस भी इसके साथ दिया गया है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited