5.10 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत, 8.3 सेकंड में 0-200 Kmph ; तूफानी रफ्तार वाली कार

मैक्लेरेन ने भारत में 5.10 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत पर नई अर्तुरा सुपरकार लॉन्च की है। ये ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत है, बल्कि तूफानी रफ्तार देने वाले इंजन के साथ आई है।

Mclaren Artura Launched In India

अर्तुरा मैक्लेरेन की अब तक की पहली हाइब्रिड सुपरकार है जिसका सीरीज प्रोडक्शन किया जा रहा है।

मुख्य बातें
  • मैक्लेरेन अर्तुरा भारत में लॉन्च
  • एक्सशोरूम कीमत 5.10 करोड़
  • 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा

Mclaren Arturo Launched In India: मैक्लेरेन ऑटोमोटिव ने भारत में नई अर्तुरा सुपरकार लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 5.10 करोड़ रुपये है। मैक्लेरेन का कहना है कि अर्तुरा नाम आर्ट और फ्यूचर को मिलाकर बनाया गया है। अर्तुरा मैक्लेरेन की अब तक की पहली हाइब्रिड सुपरकार है जिसका सीरीज प्रोडक्शन किया जा रहा है। मैक्लेरेन ने नवंबर 2022 में ही भारत में आधिकारिक एंट्री की है और मुंबई में कंपनी ने अपना पहला आउटलेट खोला है। मैक्लेरेन ने बताया कि एक साल में 20 से ज्यादा कारें बेचकर इस सेगमेंट का 25 फीसदी मार्केट शेयर हासिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Indian Army के लिए जोरदार विकल्प बनकर सामने आई नई Maruti Suzuki Jimny

3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा

खूबसूरत होने के साथ ये दमदार इंजन के साथ आई है, अर्तुरा के साथ नया 3.0 -लीटर वी6 ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है. हाइब्रिड असिस्टेंस वाला ये इंजन 671 बीएचपी ताकत और 720 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 2-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है। सिर्फ 3 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

8.3 सेकंड में 0-200 किमी/घंटा

ये कार 200 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचने में 8.3 सेकंड समय लेती है। अर्तुरो के साथ चार ड्राइविंग मोड्स - ई-मोड, कम्फर्ट्र, स्पोर्ट और ट्रैक दिए गए हैं। इसके साथ मिला ई-मोड डिफॉल्ट मोड है जिसमें कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक बन जाती है। कम्फर्ट मोड में वी6 पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर ताकत देता है जिससे काफी ईंधन बचता है। स्पोर्ट मोड में कार का इंजन अपनी पूरी क्षमता देना शुरू कर देता है। अंत में ट्रैक मोड हाईब्रिड पावर पर काम करता है, लेकिन तेज रफ्तार है।

31 किमी तक रेंज मिलेगी

नई मैक्लेरेन अर्तुरा बिल्कुल नए मैक्लेरेन कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है जो सिर्फ हाई परफॉर्मेंस के लिए तैयार की गई हैं। कार में 7.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है जो अकेले इसे 31 किमी तक रेंज देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited