Mercedes ने लॉन्च की सबसे सस्ती EQS, दमदार मॉडल से 13 लाख रुपये सस्ती
Mercedes EQS 450 Electric SUV: नई मर्सिडीज ईक्सूएस की एक्सशोरूम कीमत 1.28 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज ईक्यूएस 580 के मुकाबले नई ईक्यूएस 450 की कीमत करीब 13 लाख रुपये कम है। बता दें कि ईक्यूएस 580 के मुकाबले नई ईक्यूएस 450 एक 5-सीटर मॉडल है। मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे शोकेस किया जाएगा।
लुक और फीचर्स में ये कार बहुत जोरदार है और पेट्रोल का झंझट इसे खरीदते ही खत्म हो जाता है।
मुख्य बातें
- मर्सिडीज की सबसे सस्ती ईक्यूएस लॉन्च
- 1.28 करोड़ रुपये रखी एक्सशोरूम कीमत
- ईक्यूएस 580 के मुकाबले 13 लाख सस्तीं
Mercedes EQS 450 Electric SUV: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने ईक्यूएस 450 एसयूवी का पहले से सस्ता मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.28 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज ईक्यूएस 580 के मुकाबले नई ईक्यूएस 450 की कीमत करीब 13 लाख रुपये कम है। बता दें कि ईक्यूएस 580 के मुकाबले नई ईक्यूएस 450 एक 5-सीटर मॉडल है। इसके साथ ही ये नया मॉडल कंपनी का एंट्री लेवल ईक्यूएस वेरिएंट बन गया है जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। लुक और फीचर्स में ये कार बहुत जोरदार है और पेट्रोल का झंझट इसे खरीदते ही खत्म हो जाता है।
सिंगल चार्ज में कितनी रेंज देगी
मर्सिडीज की नई ईक्यूएस 450 एसयूवी 4मैटिक के साथ भले ही 122 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन इसकी ताकत 360 एचपी और 800 एनएम तक सीमित रह जाती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को 820 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं 6.1 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसका चार्जिंग टाइम भी बहुत कम होने का दावा है, कंपनी का कहना है कि 200 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर की मदद से ये सिर्फ 31 मिनट में ही 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। घर पर 22 किलोवाट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से करीब 6.30 घंटे में ये फुल चार्ज होती है।
हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन
मर्सिडीज ईक्यूएस 450 को 5-सीटर लेआउट दिया गया है जिसका अगला हिस्सा पूरी तरह ईक्यूएय 580 से मिलता है। इन दोनों वेरिएंट्स के साथ जो फीचर्स दिए गए हैं उनमें 56-इंच का हाइपरस्क्रीन सेटअप, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17.7 इंच का फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन शामिल हैं। 5-स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, मल्टी जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सॉफ्ट क्लोज डोर्स, पडल लैंप्स और लेवल 2 एडीएएस और 9 एयरबैग्स जैसे फीचर्स सामान्य तौर पर मिल रहे हैं। इसके साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं जो इसके लुक को पूरा करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited