फॉर्च्यूनर की कीमत में खरीद सकते हैं मर्सिडीज की ‘लिमोजिन’, दिखने में है शानदार

Mercedes-Benz ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार A-Class Limousine का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 45.80 लाख रुपये है, इसी कीमत पर टोयोटा फॉर्च्यूनर डिफेंडर भी बेची जा रही है।

Mercedes Benz A Class Limousine

ये कंपनी की सबसे सस्ती सेडान है जिसे एएमजी ए45 एस के साथ लॉन्च किया गया है।

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज ने लॉन्च की ए-क्लास
  • फॉर्च्यूनर जितनी कीमत पर लॉन्च
  • जोरदार फीचर्स और धांसू है लुक

Mercedes A-Class Limousine: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई ए-क्लास फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 45.80 लाख रुपये रखी गई है। ये कंपनी की सबसे सस्ती सेडान है जिसे एएमजी ए45 एस के साथ लॉन्च किया गया है। मर्सिडीज की ए-लिमोजिन जहां पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है, वहीं ए 200डी को 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च की जाएगी। दिखने में ये नई कार बहुत खूबसूरत है और इस कीमत पर जो ये कार पूरी तरह पैसा वसूल डील बन जाती है। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का टॉप मॉडल डिफेंडर की आपको लगभग इसी कीमत पर मिलता है।

ये भी पढ़ें : भारत में लॉन्च को तैयार है हार्ली-डेविडसन की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, पढ़ें सब कुछ

नई मर्सिडीज ए-क्लास का इंजन

नई ए-क्लास के अगले हिस्से में जो बदलाव सबसे दिलचस्प हैं, उनमें झुकता हुआ बोनट और पैनी सेंटर शामिल हैं। इसे दूसरी डिजाइन की अगली ग्रिल दी गई है जो मर्सिडीज के स्टार पैटर्न के साथ आई है। स्पोर्टी लुक देने के लिए कार के साथ नए 17-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो कंपनी ने नई सेडान के साथ बदले हुए एलईडी टेललैंप्स और रैपअराउंड बंपर दिए हैं। यहां 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है जो 161 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया है।

फीचर्स के मामले में बहुत जोरदार

नई मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास के साथ अब डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें 10.25-इंच के 2 स्क्रीन मिले हैं। इनमें से पहला इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कंपनी की लेटेस्ट एमबक्स तकनीक पर काम करता है और एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। कार का स्टीयरिंग व्हील भी नया है जो अब टच सेंसिटिव कंट्रोल्स के साथ आता है, इसकी मदद से कई चीजें ऑपरेट कर सकते हैं। बाकी फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, 7 एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, डिजिटल की फीचर और टेलगेट के लिए हैंड्स फ्री एक्सेस शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited