फॉर्च्यूनर की कीमत में खरीद सकते हैं मर्सिडीज की ‘लिमोजिन’, दिखने में है शानदार

Mercedes-Benz ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार A-Class Limousine का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 45.80 लाख रुपये है, इसी कीमत पर टोयोटा फॉर्च्यूनर डिफेंडर भी बेची जा रही है।

कंप सब सस् सेड जि एएमजी ए45 लॉन कि है

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज ने लॉन्च की ए-क्लास
  • फॉर्च्यूनर जितनी कीमत पर लॉन्च
  • जोरदार फीचर्स और धांसू है लुक

Mercedes A-Class Limousine: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई ए-क्लास फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 45.80 लाख रुपये रखी गई है। ये कंपनी की सबसे सस्ती सेडान है जिसे एएमजी ए45 एस के साथ लॉन्च किया गया है। मर्सिडीज की ए-लिमोजिन जहां पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है, वहीं ए 200डी को 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च की जाएगी। दिखने में ये नई कार बहुत खूबसूरत है और इस कीमत पर जो ये कार पूरी तरह पैसा वसूल डील बन जाती है। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का टॉप मॉडल डिफेंडर की आपको लगभग इसी कीमत पर मिलता है।

नई मर्सिडीज ए-क्लास का इंजन

End Of Feed